चुनाव के पहले करना है सड़क का निर्माण, अतिक्रमणकारियों को चेतावनी
सकलडीहा-चहनिया-सैदपुर तक बनने वाली चार लेन की सड़क
ड़क को चौड़ीकरण करने का कार्य तेजी से करने में परेशानी
अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने दी चेतावनी
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय से लेकर सकलडीहा-चहनिया-सैदपुर तक बनने वाली चार लेन की सड़क को चौड़ीकरण करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान कई जगहों पर अतिक्रमण होने से कार्य को तेजी से करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने सभी अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में सड़क के किनारे से अपना आक्रमण खुद हटा लेने का निर्देश दिया है।
जनपद के लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी लोग सड़क के किनारे से अपना अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा जिला प्रशासन में लोक निर्माण विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी और इसमें होने वाले खर्च को संबंधित लोगों से वसूल भी जा सकता है।
आपको बता दें कि सरकारी जमीन और सड़क के किनारे तमाम लोग अस्थाई और स्थाई रूप से अतिक्रमण करके अपने मकान, दुकान या किसी और चीज का निर्माण कर रखे हैं। ऐसे सभी लोगों को प्रशासन ने निर्देश देकर जल्द से जल्द अपना अतिक्रमण हटाने का मौका दिया है।
आप को याद होगा कि चंदौली से सकलडीहा होते हुए सैदपुर तक चार लेन की सड़क के निर्माण के लिए सरकार की ओर से 300 करोड़ की स्वीकृति दी गई है और इस सड़क के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। उम्मीद है कि यह सड़क लोकसभा चुनाव के पहले पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी और इसका लोकार्पण भी कर दिया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






