नौगढ़ इलाके में मछली पालने का शौक करिए पूरा, ऐसे बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी
5 सितंबर को होगी मछली पालन के लिए नौगढ़ और चकिया ब्लाक के 32 बांधों की नीलामी
3 सितंबर तक चालान कराना होगा पंजीकरण
यहां पर है पूरी जानकारी
आपको बता दें कि चंद्रप्रभा प्रखंड के बंधों की नीलामी हर वर्ष होती है। इस साल सिंचाई विभाग ने नीलामी के लिए 32 बंधों का चयन किया है। इनमें नौगढ़ ब्लॉक के गोलाबाद नंबर एक व दो, केसार, पढ़ौती नंबर एक व दो, मगरही नंवर दो, बोझ, उदितपुर सुर्य, नर्वदापुर, डुमरिया, मरवटिया, टिकुरिया नंबर एक व दो, बैरागढ़ नंबर एक, धनकुंवारी, हथिनी, गहिला, भाहपुर नंबर एक व दो की नीलामी होगी। इनके अलावा सेमरसाधो, हारिला, धोवही, नोनवट, देवरीकला, जमसोत, पथरौर, देवखत नंबर एक, चुप्पेपुर, दानूगढ़, चिकनी, झुमरिया, नरकटी, अमदहां, जयमोहनी, जरहर, देऊरा, लेवारीखुर्द, मढगांवा, देवरी खुर्द, बसौली, वृंदावन, मगरही, पिपरही, विशेषपुर, मझगाईं, लेवारीकला, विनायकपुर, फैजाबाद व बोदलपुर बंधी की नीलामी होगी।
वही चकिया के लेफ्ट कर्मनाशा डाउन स्ट्रीम, बहेलियापुर दाऊदपुर व बीहड़ी बंधी, चंद्रप्रभा रेग्यूलेटर, लतीफशाह बीयर, मूसाखांड बांध और बेलावर बंधी की नीलामी होगी। इसके लिए शुक्रवार से तीन सितंबर तक पंजीकरण होगा। वही 5 सितंबर को नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*