चंदौली जिले में नकली खाद बेचने वाले हो जाए सावधान, फिर पड़ेंगे छापे
यूरिया और डीएपी की मांग बढ़ने पर नकली उत्पादों भरमार
कई दुकानदार बेंच रहे हैं नकली बनावटी माल
जिला कृषि अधिकारी ने जारी की चेतावनी
चंदौली जिले समेत अन्य कृषि प्रधान जनपदों में खेती-बाड़ी के सीजन में यूरिया और डीएपी की मांग बढ़ने पर कई दुकानदार इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसको लेकर कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। साथ ही साथ दुकानदारों को इस बात की चेतावनी दी है कि अगर खेती-बाड़ी के सीजन में कोई भी दुकानदार नकली या बनावटी कृषि उत्पाद को बेचने की कोशिश में पकड़ा जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नकली यूरिया और डीएपी के बेचने वालों पर भी जिला प्रशासन और कृषि विभाग के लोगों की नजर है। ऐसे सभी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि किसी भी नकली उत्पाद या भ्रमित करने वाले उत्पादों का विक्रय ना करें।
जिला कृषि अधिकारी ने शासन से पाए गए दिशा निर्देश के अनुसार जारी किए गए एक पत्र में कहा है कि जैविक उत्पाद डीएपी, बायो डीएपी, ऑर्गेनिक डीएपी और डीएपी का विकल्प आदि भ्रामक नाम से अवैध रूप से खाद की बिक्री किए जाने के कई मामले प्रकाश में आए हैं। ऐसे में सभी दुकानदारों को निर्देश दिया जाता है कि मिलते जुलते नाम वाले करो की बिक्री न की जाए और सुनिश्चित किया जाए की। उसका सही नाम उनके पैकेट पर अंकित हो।
इसीलिए विभाग की ओर से लगातार छापेमारी और सैंपलिंग के कार्रवाई की जा रही है। अगर ऐसा मामला संज्ञान में आया था तो बिना किसी स्पष्टीकरण के उनके खिलाफ कार्यवाही कर दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*