मायके से नहीं आ रही पत्नी के वियोग में गंगा में कूदने का वीडियो किया वायरल, सास-ससुर पर लगाया आरोप

रात में वीडियो बनाकर पिता को किया संबोधित
वीडियो वायरल हुआ तो कई घंटे परेशान रही पुलिस
बाद में खुली पोल तो पुलिस बोली-होगी ऐसा काम करने वाले पर कार्रवाई
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मजिदहां गांव का निवासी युवक बीती रात सैदपुर घाट पर बने गंगा पुल पर जाकर आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी 9 महीने से मायके गई है और वह दूसरे से बात करती रहती है। उसके सास-ससुर उसकी पत्नी को ससुराल नहीं आने देते हैं। इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहा है। उसकी मौत का जिम्मेदार उसके सास, ससुर और पत्नी होगी।

आत्महत्या की धमकी देने वाला युवक अपने पिता को संबोधित करते हुए यह वीडियो बनाया और वीडियो को वायरल कर दिया। साथ ही वायरल वीडियो में उसने यह भी आरोप लगाया कि सास-ससुर उसकी पत्नी से बात नहीं करने देते हैं, जिससे वह 9 महीने से रो रहा है और वह आत्महत्या करने जा रहा है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि आत्महत्या की धमकी देने वाला मजिदहां गांव का निवासी है और धमकी देने वाले का नाम रतन है। वीडियो वायरल होने पर बलुआ थाना के मारूकपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला चार घंटे तक गंगा में स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से उसे खोजने में जुटे रहे। लेकिन दोपहर बाद जब वह परिजनों को फोन करके बताया है कि वह सुरक्षित है। तब जाकर परिजनों को जान में जान आई और पुलिस भी सुकून मिला।
इस संबंध में पुलिस चौकी के इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने बताया कि बीती रात सैदपुर गंगा पुल से आत्महत्या का वीडियो वायरल की सूचना के बाद रतन को खोजने के लिए गंगा में चार घंटे तक स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से उसको खोजने का प्रयास किया गया। लेकिन दोपहर बाद जब परिजनों को उसने फोन करके बताया कि वह सुरक्षित है तब जाकर उसको खोजने कार्यक्रम बंद किया गया।
चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने यह भी बताया कि इस तरह की ओछी हरकत करके पुलिस व परिजनों को परेशान करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसा करने वालों को सबक मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*