जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी में कराई ईवीएम मशीनों की फर्जी सूचना पर FIR

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने 300 ईवीएम मशीनों के किसी दुकान में पाए जाने की फर्जी सूचना पर कार्यवाही की है और गुर्जर नाम के द्वारा संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
 

सोशल मीडिया अकाउंट X पर फेक वीडियो

गलत वीडियो डालकर फस गया गुर्जर

अब हो रही है इसके खिलाफ कार्यवाही 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने 300 ईवीएम मशीनों के किसी दुकान में पाए जाने की फर्जी सूचना पर कार्यवाही की है और गुर्जर नाम के द्वारा संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

 देर रात वायरल हुए इस सोशल मीडिया ट्वीट के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच कराई तो पता चला कि यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। इसी के आधार पर चंदौली जिले में ईवीएम मशीनों को लेकर यह अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले की जांच पड़ताल करने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल इस सोशल मीडिया अकाउंट के संचालक पर फिर दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

स्थान - चंदौली, उत्तर प्रदेश #लोकतंत्र से खिलवाड़!

स्थानीय लोगों ने एक दुकान के अंदर रखे 300 से अधिक ईवीएम मशीन पकड़े।#IndiaAgainstEvm

pic.twitter.com/30LtByizTZ

— Gurjar (@PratiharSurendr) January 29, 2024

 चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे  ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर रात एक X हैंडल PratiharSurendr द्वारा भ्रमक ट्वीट किया गया जिसके संज्ञान में आने पर जाँच की गई एवं स्पष्टीकरण जारी किया गया। मामले में तत्काल FIR दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़ें - EVM पर डाला फेक वीडियो तो डीएम साहब ने लिया तगड़ा एक्शन, लोगों को सावधान रहने की चेतावनी

https://x.com/PratiharSurendr/status/1751995365560295829?t=15nGJjAtcgmbMCsQjKKxRA&s=08

Fake video on x account  x

Fake video on x account  x

Fake video on x account  x

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*