अब धीना स्टेशन पर रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस, विधायक सुशील सिंह ने दिखायी हरी झंडी
धीना रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव फिर शुरू
लोकल यात्रियों को मिली बड़ी राहत
कई सालों से चल रही यात्रियों की मांग हुई पूरी
चंदौली जिले में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धीना रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस (15743/15744) का ठहराव एक बार फिर शुरू हो गया है। बुधवार को सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ठहराव कोरोना महामारी के कारण बंद कर दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

यात्रियों की मांग हुई पूरी
फरक्का एक्सप्रेस का यह ठहराव धीना क्षेत्र के दर्जनों गाँवों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह ट्रेन यात्रियों को कोलकाता और पश्चिम की ओर दिल्ली, वाराणसी और डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) जैसे प्रमुख शहरों से सीधे जोड़ती है। ठहराव बंद होने के बाद से छात्र, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग खासी दिक्कतों का सामना कर रहे थे।
विधायक सुशील सिंह ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ठहराव को फिर से बहाल करने की मांग की थी। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि अब यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 8:15 बजे (अप) और शाम 6:40 बजे (डाउन) धीना स्टेशन पर रुकेगी।
मूलभूत सुविधाओं में सुधार का आश्वासन
इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि यह ठहराव न सिर्फ यात्रियों को आवागमन में सुविधा देगा, बल्कि क्षेत्र के व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि स्टेशन पर बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी जल्द ही बेहतर किया जाएगा।
इस दौरान स्टेशन पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। इनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, एएसएस जाकिर हुसैन, एएसटी अनिल कुमार रजत, अवर अभियंता बीएन पाल (सिग्नल, सकलडीहा), मृत्युंजय सिंह (दीपू), परमानंद सिंह, आलोक राय, हेमंत उपाध्याय सहित कई अन्य सम्मानित नागरिक शामिल थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






