चंदौली में धीरे-धीरे हो रही है फार्मर रजिस्ट्री, साइट में हो रही है परेशानी, अब तक सिर्फ 40,434 किसान हुए हैं पंजीकृत

एग्रीस्टैक के तहत किसानों की रजिस्ट्री का निर्देश
31 जनवरी तक किसान रजिस्ट्री पूरी करने की नई समय सीमा
किसानों को ऋण और केसीसी के लिए मिलेगी सहूलियत
चंदौली जिले में शासन ने एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) के तहत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत जनपद में 18 नवंबर से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य आरंभ है। अब तक 257128 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 40434 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री बन पाई है। हालांकि कृषि विभाग की ओर से किसानों को जागरूक किया जा रहा, ताकि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी आ सके।

आपको बता दें कि किसान रजिस्ट्री के लिए 18 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का भी आयोजन किया गया, लेकिन किसान रजिस्ट्री का कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाया है। ऐसे में कृषि विभाग की ओर से 31 जनवरी तक किसान रजिस्ट्री तैयार करने की तिथि नियत की गई है।
बताते चलें कि कामन सर्विस सेंटर पर भी बनेगी किसान रजिस्ट्री किसान स्वयं से, कामन सर्विस सेंटर में फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं। वहीं गांवों में आयोजित शिविर में किसानों को सभी भूखंडों की खतौनी, मूल आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी टीम को साझा करना होगा।
किसानों का तैयार होगा आनलाइन डाटा रजिस्ट्री के जरिए किसानों का आनलाइन डाटा तैयार किया जाएगा। इसमें किसान का आधार नंबर, खेत का रकवा, खसरा नंबर आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। इसके बाद एक किसान नंबर जारी होगा। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा। रजिस्ट्री से मिलने वाले नंबर के जरिए ही किसानों को पीएम सम्मान निधि की किस्त जारी की जाएगी। वहीं अन्य योजनाओं का लाभ भी इसी के जरिए किसानों को दिया जाएगा। इसमें किसान के हर गाटे में दो सत्र में बोई जाने वाली फसल का विवरण भी शामिल किया जाएगा।
किसान रजिस्ट्री से होगा फायदा:
किसान को किसी प्रकार का ऋण लेने के लिए बार-बार राजस्व रिकार्ड देना पड़ता है। किसान रजिस्ट्री होने से उनके नंबर को संबंधित एप पर डालकर उसका पूरा विवरण देखा जा सकेगा। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि भुगतान, का केसीसी में भी लोगों को आसानी होगी।
इस संबंध में उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि किसान रजिस्ट्री के लिए 3 31 जनवरी तक की तिथि नियत की गई है। रजिस्ट्री तैयार नहीं होने पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित होना पड़ सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*