फार्मर रजिस्ट्री में कई तरह के रोड़े, कोई नहीं कर रहा है किसानों की मदद

अभी भी 1.43 लाख किसानों ने नहीं कराई फार्मर रजिस्ट्री
योजना के लाभ से हो सकते हैं वंचित
कभी सर्वर तो कभी तहसील की गड़बड़ी से नहीं हो पा रही रजिस्ट्री
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री पूरी कर ली है। शासन ने इस प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। जिले में कुल 2.57 लाख किसानों का रजिस्ट्रीकरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन अब तक केवल 1.14 लाख 525 किसान ही यह प्रक्रिया पूरी कर पाए हैं। वहीं 1.43 लाख से अधिक किसान अब भी इससे वंचित हैं।

बताते चलें कि कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक महज 44.51% रजिस्ट्री ही पूरी हो सकी है, जबकि 55% से अधिक किसान अब भी रजिस्ट्री नहीं करवा सके हैं। यह विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है, क्योंकि मंडलायुक्त की समीक्षा के बावजूद भी रफ्तार नहीं बढ़ सकी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर तीन महीने में ₹2,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो सीधे उनके खातों में जाती है। अब बिना फार्मर रजिस्ट्री यह लाभ नहीं मिलेगा।
कृषि विभाग का कहना है कि किसानों को भूमि सत्यापन, आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी करनी थी, लेकिन अब भी कई किसान इस प्रक्रिया से वंचित हैं। हालांकि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया फिलहाल जारी रहेगी।
फार्मर रजिस्ट्री एक डिजिटल प्लेटफार्म है। जिसके तहत किसानों की पूरी जानकारी एक स्थान पर संकलित की जाती है। इसमें किसान की भूमि, पहचान मोबाइल नंबर व अन्य विवरणों को सत्यापित किया जाता है। रजिस्ट्री पूरी होने के बाद ही किसान को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी और पारदर्शिता से मिल सकेगा।
फॉर्मर रजिस्ट्री करने पर योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा और केसीसी, कृषि ऋण, और फसल बीमा में आसानी होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण संभव होगा। आवश्यक परामर्श और वैज्ञानिक सहयोग सुलभ होगा।
कैसे करें फार्मर रजिस्ट्री?
किसान स्वयं https://upfr.agristack.gov.in पर या "Farmer Registry UP" मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके अलावा वे नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, लिंक मोबाइल नंबर, और भूमि की खतौनी जरूरी होगी।
इस सम्बन्ध में भीमसेन उप निदेशक कृषि ने बताया कि रजिस्ट्री पूरी करने के बाद ही पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की जाएगी। अतः सभी किसान जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूर्ण करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*