जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, देनी होंगी ये जानकारियां

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत तमाम कृषक सुविधाओं का लाभ किसानों को देने के लिए फार्मर रजिस्ट्री की तैयारी शुरू हो गई है।
 

 किसानों का एक ऑनलाइन डाटा तैयार करने की योजना

कृषक सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है फार्मर रजिस्ट्री

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लेने के लिए भी जरूरी

 उप कृषि निदेशक भीमसेन ने दी है ये जानकारी

 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत तमाम कृषक सुविधाओं का लाभ किसानों को देने के लिए फार्मर रजिस्ट्री की तैयारी शुरू हो गई है। इस बारे में कृषि विभाग में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि किसान भाइयों को यदि सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना है तो उनके लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य होगी, ताकि जनपद भर के किसानों का एक ऑनलाइन डाटा तैयार किया जा सके और सुविधाओं का लाभ सीधे दिया जा सके।

 इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक भीमसेन ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को देने के लिए सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए हर एक किसान अपने सभी भूखंडों की खतौनी, मूल आधार कार्ड, आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल के नंबर और मोबाइल पर मिली हुई ओटीपी को साझा करना होगा, ताकि किसानों से संबंधित सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसान भाईयों के मदद के लिए कृषि विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके इस क्रम में अब किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है, जिसमें किसान भाईयों को किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा। इसके अन्तर्गत किसानों का आनलाईन डाटा तैयार किया जाएगा। 

उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो गांव- गांव में जाकर कैम्प का आयोजन करेगी।

अतः आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि उक्त कैम्प में आप सभी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें एवं अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी उन्हीं किसानों को मिलेगी जो फार्मर रजिस्ट्री करायेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*