अब शुरू हो गयी गेहूं खरीदने की तैयारी, 100 कुंतल गेहूं आराम से बेंच सकते हैं किसान
लघु- सीमांत किसानों के लिए अच्छी खबर
बिना सत्यापन के 100 क्विंटल तक गेहूं बेच सकेंगे किसान
खोल दी गई है वेबसाइट
अभी से कराए पंजीकरण
चंदौली जिले के लघु- सीमांत किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस बार वह बगैर सत्यापन कराए ही 100 क्विंटल तक गेहूं की उपज क्रय केंद्रों पर बेच सकेंगे। वेबसाइड को खोल दिया गया और पंजीकरण अभी से कराया जा रहा। गेहूं खरीद नीति शासन की ओर से जारी कर दी गई है। अभी तक किसानों को 100 क्विंटल तक गेहूं विक्री करने पर तहसील से सत्यापन कराना होता था। सत्यापन के नाम पर किसानों का शोषण होता था। खरीद में गति नहीं मिल पाती थी और इसके लिए क्रय केंद्र पर तैनात प्रभारी को भी दिक्कतें होती थी। इस व्यवस्था से उन्हें सुविधा होगी।
इस बार की नीति में किसानों को सत्यापन प्रक्रिया से दूर कर दिया गया है। इससे अधिक उपज की बिक्री करने वाले किसान का सत्यापन जरूरी होगा। वहीं बटाईदार किसानों को भी इस बार उपज केंद्रों पर बेचने का मौका दिया गया है। एक मार्च से फसल समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की जाएगी। इसके लिए जनपद के नौ विकास खंड में 87 राजकीय क्रय केंद्र खोलने की तैयारी चल रही। विपणन समेत अन्य एजेंसियों के क्रय केंद्र खोलने के लिए संबंधित को पत्र जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, आवश्यकता होने पर और केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं। हालांकि विभाग को अभी तक खरीद का लक्ष्य नहीं मिला है। एक अप्रैल से इस बार भी खरीद आरंभ होगी।
रवी विपणन वर्ष 2025-26 में एमएसपी पर गेहूं खरीद योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 48 घंटे के भीतर पंजीकरण करवाकर आधार से जुड़े बैंक खातों में भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। सफाई, छनाई व उतराई के लिए श्रमिक शुल्क 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। यदि पंजीकरण, उपज बिक्री में समस्या आती है तो किसान कंट्रोल रूम नंबर 05412260117 या संबंधित तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
विभाग के अनुसार, सोमवार तक 60 किसानों ने पंजीकरण कराया था। इनमें राजस्व विभाग ने 39 का सत्यापन कर दिया है। शासन ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। पिछले वर्ष 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं विका था। इस बार 150 रुपये वृद्धि की गई है।
इस सम्बंध में उप संभागीय खाद्य अधिकारी अनुपम निगम ने बताया कि किसानों का पंजीकरण शुरु करा दिया गया है प्रभारियों को एक दिन में दस कृषकों का पंजीयन करने का लक्ष्य दिया गया है। इस बार अधिक से अधिक खरीद के लिए विभाग जुट गया है। शुरुआती दौर के लिए क्रय केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। आगे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






