जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खुरुहुजा और बहेरा गांवों में भारतमाला परियोजना को लेकर किसानों ने किया विरोध, मनोज सिंह के विरोध से रोका गया काम

किसानों के समर्थन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंचे और कार्य रुकवाने में किसानों के साथ खड़े दिखाई दिए। 
 

बिना मुआवजे दिए सड़क बनाने की हो रही थी कोशिश

भारतमाला परियोजना के कार्य को किसानों ने रोका

विपक्ष और सत्तापक्ष के नेता भी हुए एकजुट

भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के खुरुहुजा और बहेरा गांवों में भारत माला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्य को रोक दिया।  किसानों का कहना है कि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है और तीन नदियों के पानी से लगभग तीन दर्जन गांव हर साल डूब की चपेट में आ जाते हैं।  इसके बावजूद यहां पिलर पर सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जो भविष्य में भारी नुकसान का कारण बन सकता है।

किसानों की प्रमुख मांग है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहले तकनीकी सर्वे कराकर ही निर्माण कार्य किया जाए और पिलर पर सड़क बनाई जाए।  साथ ही, किसानों ने सर्विस रोड बनाने की भी मांग रखी है ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।  किसानों का यह भी आरोप है कि उन्हें भूमि अधिग्रहण का पूरा मुआवजा नहीं मिला है और उन्होंने तत्काल बकाया भुगतान की मांग की है।

Farmers protested

किसानों के समर्थन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंचे और कार्य रुकवाने में किसानों के साथ खड़े दिखाई दिए।  इससे पहले राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भी किसानों की मांग को लेकर अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट में डीएम के साथ बैठक की थी।  जिलाधिकारी ने बाढ़ की आशंका को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी टीम से पुनः सर्वे कराने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

Farmers protested

किसानों की एकजुटता और नेताओं के समर्थन के कारण फिलहाल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रोक दिया गया है।  प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और तकनीकी टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*