किसानों को मुफ्त में मिलेगी दलहन के ये बीज, उर्द एवं मूंग के बीज देने की योजना

चंदौली जिले में जायद मौसम में किसानों के उर्द एंव मूंग फसलों के खेती को बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को उर्द एवं मूंग की बीज निःशुल्क दिये जायेगे।
इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद चन्दौली में जायद दलहनी फसलों की खेती का क्षेत्रफल को बढ़ाने के उद्देश्य से 1 कु० उर्द एवं 1 कु० मूंग बीज की मात्रा निःशुल्क मिनीकिट राजकीय बीज गोदामों के माध्यम से वितरित किया जायेगा। यह बीज उन किसानों को प्रदान किया जायेगा, जिनको खरीफ एवं रबी में मिनीकिट योजना के अन्तर्गत नहीं दिया गया है।

इसके लिए किसान भाईयों को आधार कार्ड, खतौनी लेकर राजकीय बीज गोदाम पर जाना पड़ेगा ताकि वे अपने खतौनी के क्षेत्रफल के अनुसार पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज ले सके। जनपद के शहाबगंज एवं नौगढ़ ब्लाक में 8-8 किग्रा० शेष ब्लाकों पर 12-12 किग्रा0 उर्द एवं मूंग के बीज निःशुल्क उपलब्ध करा दिये गये तथा जायद में संकर मक्का को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 16 कु० प्रदर्शन एवं 12 कु० सामान्य वितरण का लक्ष्य रखा गया है। सामान्य वितरण के तहत किसानों को संकर मक्का के बीज मूल्य का 50 प्रतिशत डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खातें में अनुदान स्थानान्तरित कर दिया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*