SP साहब देख लीजिए..दुकान में घुसकर महिला सिपाही करती है गुंडई, दुकानदार को धमकाकर तोड़ चुकी है सामान

महिला सिपाही तनुजा सिंह पर दुकानदार का है आरोप
दुकान में घुसकर गाली-गलौज का आरोप
सभासद विनय कुमार सिंह ने पुलिस को सौंपी है तहरीर
दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है पूरी घटना
झूठे मुकदमे में फंसाने की दिया करती है धमकी
चंदौली जिले के नगर क्षेत्र में एक महिला सिपाही की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि दूसरे जिले में तैनात महिला सिपाही तनुजा सिंह ने एक दुकानदार की दुकान में घुसकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ की। पीड़ित दुकानदार ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

नगर पंचायत चंदौली के वार्ड नंबर 11 संजय नगर के सभासद और न्यू विवेक ट्यूबवेल कंपनी के संचालक विनय (अंशु) कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि शनिवार को वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी महिला सिपाही तनुजा सिंह, जो किसी अन्य जनपद में पुलिस विभाग में कार्यरत है, उनकी दुकान में आ धमकी और गाली-गलौज करने लगी।

विनय सिंह ने बताया कि महिला सिपाही ने उन्हें मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धमकी दी कि "तुम्हारी राजनीति तुम्हारे अंदर डाल दूंगी"। उसने झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी। घटना के दौरान तनुजा सिंह ने दुकान के सामने रखी कुर्सियां उठाकर पटक दीं और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
दुकानदार ने कहा कि यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें महिला सिपाही की दबंगई साफ नजर आ रही है।
विनय सिंह का आरोप है कि तनुजा सिंह के साथ उनकी पुरानी राजनीतिक रंजिश है। इसी रंजिश के चलते वह उनकी छवि खराब करने और उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला सिपाही अपने पद का दुरुपयोग कर रही है और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है।
घटना से आहत और डरा-सहमा सभासद विनय सिंह ने चंदौली कोतवाली में घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार पुलिस सुधार और जनता से बेहतर व्यवहार की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे घटनाएं पुलिस की छवि को धूमिल करती हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कितना गंभीर दिखती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*