जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लगता है फिर उतरेगी सरेसर के रैक प्वाइंट पर खाद, डीएम साहब हो गए एक्टिव

इसके लिए जिलाधिकारी ने डीएफसीसी के साथ-साथ चंदौली जिले के जिला कृषि अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया और बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा की।
 

 सांसद निधि से बनाया गया है खाद का रैक पॉइंट

कई सालों से बंद है रैक लगना

चुनावी सीजन में फिर शुरू हुयी है नई पहल

देखिए क्या होता है अबकी बार


चंदौली जिले के जिलाधिकारी में सरेसर गांव के पास सांसद निधि से बनाए गए खाद के रैक पॉइंट का निरीक्षण करके वहां की समस्याओं जानने की कोशिश की है, ताकि चंदौली जिले में खाद की रैक लगाई जा सके और किसानों को समय से यूरिया और डीएपी देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके।

Fertilizer rack point

इसके लिए जिलाधिकारी ने डीएफसीसी के साथ-साथ चंदौली जिले के जिला कृषि अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया और बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने सारी समस्याओं का समाधान कर यहां रैक पॉइंट पर खाद उतारने की पहल फिर से करने पर चर्चा की।

Fertilizer rack point

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा ग्राम सरेसर अलीनगर में  सांसद निधि से निर्मित खाद रैक के रेलवे साइडिंग का बुधवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती स्नेह प्रभा द्वारा जिलाधिकारी को सड़क समस्या की बात बताई गई तथा रेलवे विभाग द्वारा जानकारी दी गई की यहां पर मर्चेंट रूम, लेबर रूम का निर्माण कार्य कार्य डीएफसीसी द्वारा कराया जाना है। तभी यहां पर रैक को उतारने का फायदा होगा।

Fertilizer rack point

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी, रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Fertilizer rack point

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*