जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खाद विक्रेता किसानों के खतौनी के आधार पर देंगे खाद, हेराफेरी करने वालों की खैर नहीं

इसकी रोकथाम के लिए शासन द्वारा किसानों की खतौनी तथा बोई गयी फसल के अनुसार पीओएस मशीन से उर्वरक वितरण अनिवार्य कर दिया गया है।
 

हर किसान को उर्वरक की उपलब्धता होगी सुनिश्चित

जिला कृषि अधिकारी ने दिया भरोसा

खतौनी के जरिए किसानों को दी जाएगी खाद

चंदौली जिले के जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि खरीफ 2024-25 में उर्वरकों की समयानुसार भारी मांग को देखते हुए खतौनी के जरिए खाद दी जाएगी। इसके वितरण पर जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर नजर रखी जा रही है। उर्वरकों की बिक्री अथवा भण्डारण की अनियमितता प्रकाश में आने पर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए कृषि विभाग को निर्देश प्राप्त हुए है।

उन्होंने बताया कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा उर्वरकों पर भारी अनुदान प्रदत्त कराया जाता है। कृषकों हेतु उपलब्ध कराये गये इन अनुदानित उर्वरकों का असामाजिक तत्वों द्वारा अन्य उपयोगो में अन्तरित करने का प्रयास किया जाता है। इसकी रोकथाम के लिए शासन द्वारा किसानों की खतौनी तथा बोई गयी फसल के अनुसार पीओएस मशीन से उर्वरक वितरण अनिवार्य कर दिया गया है।

जनपद में समस्त उर्वरकों विशेषकर यूरिया तथा डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास किये गये है। साधन सहकारी समितियों के लिए डीएपी की नई खेप 3-4 दिनों में जनपद में पहुंचने वाली है, जिससे डीएपी की उपलब्धता बढ़ने पर किसानो को सहूलियत होगी।

किसान भाईयों से अनुरोध है कि उर्वरक क्रय करने हेतु निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों अथवा साधन सहकारी समितियों पर अपने साथ खतौनी तथा आधार कार्ड अवश्य ले जाये तथा पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर बोई गयी फसल की आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरक क्रय करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*