दोना पत्तल की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, देखिए धुएं व आग का गुबार
लगातार बढ़ रही आग व धुंए को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। इससे आनन-फानन में सीओ सकलडीहा और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

आग लगने के बाद फैक्ट्री छोड़ भागे काम करने वाले
ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी जानकारी
सीओ सकलडीहा व फायर ब्रिगेड मौके पर
आग से लाखों का नुकसान
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार पुलिस चौकी के समीप एक फैक्ट्री में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ती गयीं और आसपास के इलाके के लोगों में भी हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की नई बाजार पुलिस चौकी के समीप दोना पत्तल बनाने की एक फैक्ट्री चल रही थी। इस फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के जरिए आग लग गई, जिससे कामकाज कर रहे लोग फैक्ट्री की आग की लपटों को देखकर मौके से भाग खड़े हुए।
लगातार बढ़ रही आग व धुंए को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। इससे आनन-फानन में सीओ सकलडीहा और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

जब तक फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाते तब तक फैक्ट्री के अंदर लगाई गई लाखों रुपए की मशीनें व तैयार माल जलकर खाक हो गया था। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*