जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हो गया चंदौली जिले की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन, चुनाव प्रक्रिया में आएगी तेजी

जिला प्रशासन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आज 5 जनवरी को चंदौली जनपद की सभी विधानसभाओं के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया है।

 

हो गया चंदौली जिले की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

चुनाव प्रक्रिया में आएगी तेजी
 

चंदौली जिले में जिला प्रशासन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आज 5 जनवरी को चंदौली जनपद की सभी विधानसभाओं के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया है।

 बताया जा रहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 के आधार पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन करने का शासनादेश आया था, जिसके बाद चंदौली जिले में चंदौली जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की 380 मुगलसराय, 381 सकलडीहा, 382 सैयदराजा एवं 383 चकिया (अनुसूचित जाति) के विधानसभा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया है।

 विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी और इसके बाद किसी भी समय भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*