जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए क्या है मतदान का आखिरी आंकड़ा, कैसे पूरे जनपद में हुआ 65.25 प्रतिशत मतदान

इस दौरान जिले में सर्वाधिक मतदान चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में हुआ, जहां आंकड़ा 68.08 प्रतिशत रहा। उसके पश्चात दूसरे नंबर पर सैयदनगर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं ने 67.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
 

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत

कैसे बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत

चकिया नंबर 1 तो चंदौली नगर पंचायत सबसे फिसड्डी



चंदौली जिले में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत जैसे जैसे सूरज चढ़ता रहा वैसे लगातार बढ़ता गया, हालांकि मतदान खत्म होने की समय सीमा और अंतिम मतदान के समय तक के बीच भी तेजी से वोट डाले गए। इस दौरान मतदान खत्म होने के बाद जब जिला प्रशासन ने देर रात आखिरी आंकड़े जारी किए तो  पूरे जनपद में 65.25 प्रतिशत मतदान होने की जिला प्रशासन ने जानकारी दी।

 चंदौली जिले में सुबह 7:00 से मतदान शुरू हुआ। जिले के तीन नगर पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के लिए मतदान करने के लिए हर आयु वर्ग के लोग जोशोखरोश के साथ बाहर निकले। सुबह 9:00 बजे तक 10.09 प्रतिशत और उसके बाद सुबह 11:00 बजे तक 24.37 प्रतिशत, दोपहर बाद 1:00 बजे तक  37.64 प्रतिशत, अपहराह्न 3:00 बजे तक 49.93 प्रतिशत और शाम 5:00 बजे तक 61.00 प्रतिशत मतदान होने की खबर आई, लाइन में लग चुके मतदाताओं के आखिरी वोट डाल लेने के बाद जब मतदान खत्म हुआ तो आंकड़ा 5 प्रतिशत और बढ़ गया। जब अंतिम मतदान के आंकड़े आए तो यह आंकड़ा बढ़कर 65.25 प्रतिशत तक चला गया। इस तरह से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली, क्योंकि 65.25 प्रतिशत अच्छा मतदान प्रतिशत माना जा रहा है। फिर भी यह मतदान प्रतिशत पिछले साल से कम था। 

इस दौरान जिले में सर्वाधिक मतदान चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में हुआ, जहां आंकड़ा 68.08 प्रतिशत रहा। उसके पश्चात दूसरे नंबर पर सैयदनगर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं ने 67.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। तीसरे नंबर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चंदौली नगर पंचायत क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ, जहां पर केवल 61.10 प्रतिशत वोट डाले गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*