जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन दुकानों के सैंपल फेल, देखिए चंदौली जिले की पूरी सूची, 9 लाख का लगा है जुर्माना

राजू यादव पुत्र मोहन यादव निवासी-न्यू सेन्ट्रल कॉलोनी पं०दीन दयाल उपाध्याय नगर चन्दौली पर स्वान वेर्मी सिली के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
 

इन दुकानों में मिले नकली व मिलावटी सामान

59 दुकानों पर लगा है जुर्माना

खाने पीने के सामानों व दुकानों की देख लीजिए पूरी लिस्ट

पहली बार सार्वजनिक हुयी सूची

चंदौली जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा की गयी कार्रवाई में माह नवम्बर 2023 में अपर जिलाधिकारी व न्याय निर्णायक अधिकारी अभय कुमार पाण्डेय  के न्यायलय द्वारा FSS Act 2006 अन्तर्गत 56 वादों में  9 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगाकर कार्रवाई की है।
सहायक आयुक्त आर एल यादव के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीके बाजपेयी के नेतृत्व में पूर्व में चलाये गये अभियानों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थो के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को प्रेषित किये गए थे, जांच के पश्चात खाद्य पदार्थो में मिलावट की पुष्टि खाद्य विश्लेषक द्वारा की गयी थी।

 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी व न्याय निर्णायक अधिकारी, चन्दौली के न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था । इस दौरान अभय कुमार पाण्डेय के  न्यायालय द्वारा सम्यक विचारोपरांत 56 वादों पर 9 लाख रुपए के अर्थदण्ड लगाए गए हैं।

Fine on 59 Shopkeepers
बताया जा रहा है कि अर्थदंड समय से जमा न किये जाने पर आर.सी. के माध्यम से वसूली की जाएगी। जानिए किन-किन लोगों पर हुयी है कार्रवाई...

1.सुदामा मौर्या पुत्र छांगुर निवासी-ग्राम लेवा मोड़ चितौड़ी, पोस्ट व थाना बबुरी जनपद-चन्दौली के खिलाफ सुगन्धित सुपारी के मामले में 10,000 रुपए का जुर्माना लगा है।
2. अनूप कुमार उर्फ़ पंकज जायसवाल पुत्र बाबूलाल निवासी-हेतिमपुर, पोस्ट-शिकारगंज, थाना-चकिया, जनपद-चंदौली के यहां नमकीन गीतांजलि के लिए 15 हजार का जुर्माना लगा है।
3. लक्ष्मण सिंह यादव पुत्र राम सुधारे यादव निवासी- रैपुरा, पोस्ट-मनियारपुर, थाना सकलडीहा, जनपद- चन्दौली पर खोया के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।

Fine on 59 Shopkeepers
4. पंकज पाल पुत्र डोमन पाल निवासी- गोरारी पोस्ट- विशुनपुरा, थाना-बबुरी, जनपद-चन्दौली पर छेना मिठाई
के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
5. कृष्णा प्रसाद पुत्र स्व० छेदी निवासी-लोकमान्य तिलक नगर चन्दौली पर छेना मिठाई के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
6. राजू यादव पुत्र मोहन यादव निवासी-न्यू सेन्ट्रल कॉलोनी पं०दीन दयाल उपाध्याय नगर चन्दौली पर स्वान वेर्मी सिली के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
7. संतोष कुमार पुत्र रामराज प्रसाद निवासी- रैपुरा, पोस्ट-मानिकपुर, थाना सकलडीहा, जनपद- चन्दौली पर भैंस का दूध के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
8. राधेश्याम शर्मा पुत्र भागवत शर्मा निवासी-भूपौली, यूनियन बैंक के पास,  पोस्ट-डेरवा कला, थाना-अलीनगर जनपद-चन्दौली स्पेशल फाइन रस्क के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
9. चन्द्रजीत यादव पुत्र छेदी यादव निवासी ग्राम बर्थरा कला थाना व जिला चन्दौली पर भैंस का दूध के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।

Fine on 59 Shopkeepers
10. मासूम रजा पुत्र नजीरुद्दीन अन्सारी निवासी वार्ड नं 10 गौतम नगर थाना व जनपद-चन्दौली पर ग्लोब्युल्स ऑफ़ सुगर के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
11. नवीन गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी- वार्ड नं 8 किदवई नगर पोस्ट व थाना चन्दौली पर मोटी सेवई के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
12. टीटी सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी-बसनी, जन्सो की मड़ई, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली पर रसगुल्ला
15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
13. बिनोद राम पुत्र स्व० संत बहादुर निवासी- 295, काली महाल. PDDU नगर जनपद-चन्दौली पर रसभरी मिठाई के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
14. गौतम कुमार दास पुत्र एन के दास निवासी-1168, सुभाष नगर, पोस्ट-PDDU नगर, जनपद-चन्दौली पर चाइनीज चाऊ बेस्ट 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
15. राम मूरत यादव पुत्र श्याम बिहारी यादव, निवासी-अहरौरा, पोस्ट-कांवर, थाना-बलुआ, जनपद-चन्दौली पर पनीर के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
16. दिनेश पुत्र प्रेम कुमार निवासी-42 इस्टर्न बाज़ार भाग 1 मुग़लसराय, जनपद-चन्दौली के यहां छेना मिठाई के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
17. दिनेश राज पुत्र मांगे राम निवासी- HN 46 परहुपुर, पटेल नगर, PDDU नगर, चन्दौली पर खोया के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
18. रामजी यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी-ग्रामसभा-हब्बीलाचक, पोस्ट-बोरवा, थाना-सैदपुर, जनपद-गाजीपुर पर खोया के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
19. नवीन गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी- वार्ड नं 8 किदवई नगर पोस्ट व थाना चन्दौली पर जयराम गोल्ड मसाले के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
20. अरुन कुमार राय पुत्र स्व० यदुवंश राय निवासी-989/1, सिकरौल सेन्ट्रल जेल रोड, थाना-कैंट, जनपद-वाराणसी पर मिश्रित दूध के लिए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
21.  श्याम प्रकाश पाल पुत्र स्व० अयोध्या पाल, निवासी-ग्राम-हिरावनपुर, पोस्ट-लौदा, जनपद चंदौली  पर भैंस का दूध के लिए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
22. रामजी यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी-ग्राम-हसनपुर, पोस्ट-बल्लीपुर, थाना-बलुआ, जनपद-गाजीपुर पर बर्फी के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
23. वीरेन्द्र केशरी पुत्र शैलेन्द्र प्रसाद निवासी- CK 64/54 हीरापुर, बड़ी पियरी, जनपद-वाराणसी पर मूंगफली चिक्की
के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
24. अरुण राय पुत्र स्व यदुवंश राय निवासी- 989/1 सिकरौल सेन्ट्रल जेल रोड, थाना-कैंट, वाराणसी पर मिश्रित दूध
25 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
25. सुभाष चन्द्र पुत्र बाल चन्द्र निवासी-महरखा, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली पर गाय का दूध के लिए 12 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
26. राजू यादव पुत्र हरी राम यादव निवासी-जिवाधिपुर, पोस्ट-बसंतनगर, जनपद-चंदौली पर मिश्रित दूध के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
27. अजय जायसवाल पुत्र चांदी साव निवासी-लाट नं०-2, पानी टंकी रोड मुग़लसराय, जनपद-चन्दौली पर घी के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
28. सतीश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी HN-300, रविनगर PDDU नगर, जनपद-चन्दौली मिर्च अचार नंदी के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
29. मनोज पासवान पुत्र सुभाष पासवान निवासी-ग्राम महरकहा, पोस्ट-भूपौली, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली पर गाय का दूध के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
30. अतुल गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, निवासी-शाह्कुती, मुग़लसराय, जनपद-चन्दौली पर स्पेशल सूजी मिल्क रस्क के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
31. अखिलेश कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी तेजोपुर नौबतपुर चन्दौली पर मिश्रित दूध के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
32. दबीर हैदर पुत्र इम्तियाज हैदर निवासी- दुल्हीपुर, जनपद-चन्दौली पर सेवड़ा के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
33. फकरुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी-चौरहट, पोस्ट-कुष्ठ सेवाआश्रम पड़ाव, जनपद-चन्दौली पर नमकीन के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
34. मनोज कुमार यादव उर्फ़ पप्पू यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी-अलीनगर, जनपद-चन्दौली पर छेना मिठाई
के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
35. विवेक चौरसिया पुत्र कन्हैया लाल चौरसिया निवासी-शाह्कुटी, PDDU नगर, जनपद-चन्दौली पर मिल्क रस्क के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
36. विकाश केशरी पुत्र सत्यनारायण केशरी निवासी-138/13 जी०टी० रोड मुग़लसराय, चन्दौली पर ब्लैक साल्ट के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
37. विकाश कुमार जायसवाल पुत्र सीताराम जायसवाल निवासी- वार्ड नं8 किदवई नगर गंगा रोड, पोस्ट व थाना चन्दौली जनपद-चन्दौली हिन्द बिस्किट के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
38.  विकाश कुमार यादव पुत्र धर्मराज यादव निवासी-गंगहरा पोस्ट-भरक्षा, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली पर मिलावटी दूध के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
39. धर्मराज यादव पुत्र खन्नू यादव निवासी-गंगहरा पोस्ट-भरक्षा, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली पर मिश्रित दूध के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
40. ज्ञान प्रकाश गुप्ता पुत्र नन्दलाल गुप्ता निवासी-नागेपुर, सकलडीहा, जनपद-चन्दौली पर फॅमिली फाइन जीरा
के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
41. संजय कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी 234/1 कैथापुर लखीमपुर, थाना-मुग़लसराय, जनपद-चन्दौली पर पापड़ (वेड गृह उद्योग) के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
42. संजय कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी 234/1 कैथापुर लखीमपुर, थाना-मुग़लसराय, जनपद-चन्दौली पर चिप्स (वेड गृह उद्योग) के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
43. अनिल मोदनवाल पुत्र राम दुलारे प्रसाद निवासी कांटा साइफन थाना-सैयदराजा, जनपद-चन्दौली पर सोनपापड़ी के लिए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
44. प्रमोद यादव पुत्र शिवाधनी निवासी-नवाही पुल के पास चन्दौली पर खराब लड्डू के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
45. सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र गरीब निवासी-सिकन्दरपुर, तहसील चकिया जनपद-चन्दौली पर बिना पंजीकरण (W/R) के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
46. संतोष कुमार गुप्ता पुत्र गरीब निवासी-सिकन्दरपुर, तहसील चकिया जनपद-चन्दौली पर बिना पंजीकरण (W/R) के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
47. अमित कुमार जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल निवासी-शाहाबगंज, चकिया चन्दौली पर बिना पंजीकरण (W/R) पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
48. प्रमोद यादव पुत्र नखडू यादव निवासी-सहजौर, मुग़लसराय, जनपद-चन्दौली पर गाय का दूध के लिए 12 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
49. निसार अहमद हाजीर मो० पुत्र शरीफ निवासी-सतपोखरी, पोस्ट-दुल्हीपुर, जनपद-चन्दौली पर बिना पंजीकरण (W/R) के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
50. बनारसी यादव पुत्र सत्य नारायण यादव निवासी-ककरही, पोस्ट-सदलपुरा, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली पर गाय का दूध के लिए 12 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
51. विकाश कुमार यादव पूत्र रामसुधार यादव निवासी-बर्थरा खुर्द, जनपद-चन्दौली पर बर्फी के लिए 18 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
52. सुभाष यादव पुत्र रामधार यादव निवासी-ग्राम लीलापुर, बिसौरी, थाना व जनपद-चन्दौली पर गाय का दूध 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
53. अमित कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी-ग्राम धपरी, जनपद-चन्दौली पर मिश्रित दूध के लिए 12 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
54. राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० गया प्रसाद निवासी-वार्ड नं 9 आजाद नगर चन्दौली, पर खोया के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
55. जगत नारायण यादव पुत्र स्व० बेचन यादव निवासी-पटेल नगर, मुग़लसराय, जनपद-चन्दौली पर गाय का दूध के लिए 12 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
56. अशोक कुमार पुत्र संकठा प्रसाद निवासी-ग्राम-बाघी, पोस्ट व थाना-नौगढ़, जनपद-चन्दौली पर आदर्श क्रीम रोल के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
57. दामोदर पुत्र लल्लन यादव निवासी-भोजपुर, थाना-सकलडीहा, जनपद-चन्दौली पर साबूदाना गुड लाइफ के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
58. रंजना शर्मा पत्नी कुलदीप शर्मा, निवासी HN-300, रविनगर PDDU नगर, जनपद-चन्दौली पर मिर्च अचार नंदी के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
59. प्रभाकर उपाध्याय पुत्र महेश चन्द्र उपाध्याय  निवासी-508/6 अलीनगर, चन्दौली पर भैंस का दूध के लिए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*