जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोर्ट के आदेश पर 4 स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पत्नी की मौत के बाद से परेशान था अजय

स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
 

डिलीवरी के दौरान हो गयी थी मौत

धरना प्रदर्शन के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

न्यायालय के आदेश पर अब दर्ज हुआ मुकदमा

स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ शुरू होगा एक्शन

चंदौली जिले के शहाबगंज  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। वहीम मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

मामले में बताया जा रहा है कि लटांव गांव निवासी अजय प्रताप की पत्नी संजू देवी को प्रसव पीड़ा के होने पर परिजन 23 अगस्त 2024 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर ले गये थे, जहां प्रसव के दौरान ही स्वस्थ कर्मियों की लापरवाही के कारण मंजू देवी की मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

FIR Against

FIR Against

इसके बावजूद परेशान हाल पति अजय दो छोटे - छोटे बच्चों को लेकर न्याय के लिए फरियाद लगाता रहा लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसको सुनकर विद्वान न्यायाधीश ने धारा 156 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश शहाबगंज थाना प्रभारी को दिया।

FIR Against

इसके बाद शहाबगंज पुलिस ने 9 नवम्बर को धारा 106,125, 200 बीएनएस के तहत डॉक्टर संदीप गौतम, एएनएम लालती देवी, स्टाफ नर्स सुनीता देवी व दाई कलावती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

FIR Against

वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में जांच व विवेचना के बाद यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*