लेखपालों का आंदोलन हुआ सफल, धमकी देने वाले JCB संचालक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

अवैध खनन रोकने पहुंचे लेखपाल को मिली जान से मारने की धमकी
JCB संचालक पर अभद्र भाषा और धमकी देने का आरोप
धरने पर बैठे सभी लेखपालों ने किया कार्य बहिष्कार
लेखपाल संघ ने मुकदमा दर्ज होते ही समाप्त किया आंदोलन
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील में दो दिनों से तहसील के लेखपाल खनन माफिया के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं करने के पर धरना देकर आंदोलन कर रहे थे। जिससे तहसील का कार्य भी राजस्व विभाग का प्रभावित ही रहा था। लेखपालों के आंदोलन के बाद इकबालपुर निवासी प्रदीप सिंह के खिलाफ धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया इसके बाद लेखपालों ने अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा किया है।

आपको बता दे की मंगलवार से लेखपाल संघ अवैध मिट्टी खनन करने वाले खनन माफिया द्वारा गाली गलौज और फोन पर जान से मारने की धामकी दिए जाने के मामले में धरना दे रहा था।15 मई को धानापुर थाना में मुकदमा लिखने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र कार्यवाही नहीं किए जाने पर तहसील क्षेत्र के सभी लेखपाल कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठे थे। लेखपालों के आंदोलन व वादकारियों के परेशान होने के बाद धानापुर थाना अध्यक्ष ने इकबालपुर गांव के निवासी जेसीबी संचालक प्रदीप सिंह के खिलाफ निहित धाराओं में मुकदमा लिख दिया है। इसके बाद लेखपाल संघ ने आंदोलन समाप्त कर दिया है ।

लेखपाल विजय कुमार जायसवाल को सूचना मिली थी की हेतमपुर गांव में अवैध मिट्टी खुदाई की जा रही है मौके पर जाकर उन्होंने जेसीबी संचालक से खुदाई बंद करने के लिए कहा था लेकिन दूसरे दिन भी अवैध मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। मना किए जाने पर फोन पर प्रदीप सिंह द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लेखपाल द्वारा लगाते हुए धानापुर थाने में 15 मई को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी थाना अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर लेखपालों का धैर्य टूट गया और आंदोलन पर बैठ कर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
इस संबंध में धानापुर थाना अध्यक्ष शरद गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*