जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आधी अधूरी जानकारी पर पोस्ट करके फंसे मनोज सिंह काका, दर्ज हो गया है बनारस में मुकदमा

चंदौली जिले के मूल निवासी और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका के ऊपर वाराणसी जनपद में मुकदमे दर्ज किया गया है। इनके साथ 2 अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
 

भेलूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा की तहरीर पर एक्शन

जवाहर नगर एक्सटेंशन में छात्रा की मौत का मामला

हॉस्टल में हो गयी थी छात्रा की मौत

जानिए कहां हो गयी सपा नेता से चूक

चंदौली जिले के मूल निवासी और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका के ऊपर वाराणसी जनपद में मुकदमे दर्ज किया गया है। इनके साथ 2 अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। पुलिस की छवि खराब करने व लोगों को गलत जानकारी देने के मामले में ये कार्रवाई की गयी है।

 बताया जा रहा है कि जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित एक हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत के मामले पर सोशल मीडिया में गलत जानकारी पोस्ट करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है और उनके ऊपर उन्माद फैलाने, पुलिस की छवि खराब करने और सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने की धाराओं में कार्यवाही की गई है।

 जानकारी में बताया गया है कि भेलूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा की तहरीर पर यह मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। छात्रा की मौत के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार प्रदेश के रोहतास की रहने वाली 17 साल की  स्नेहा सिंह की मौत हो गई थी। इसके मामले में पुलिस में विवेचना भी कर रही थी। स्नेहा ने हॉस्टल के बंद कमरे में आत्महत्या कर ली थी।

 पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के साथ-साथ शव का पोस्टमार्टम भी कराया था और उसके बाद 1 फरवरी को हरिश्चंद्र घाट पर उस मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। परिजनों की मौजूदगी में सारी प्रक्रिया की गयी थी।

 हालांकि इस मामले में आधी अधूरी जानकारी रखने वाले मनोज सिंह काका, अमित यादव तथा पुनीत यादव पर गलत पोस्ट करने के मामले में कार्यवाही की गई। इस पोस्ट पर लिखा गया कि शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है और मृतका का शव परिजनों को नहीं सौंपा गया, ताकि अंतिम संस्कार कर पाएं।

 इस मामले पर पुलिस ने गलत एवं भ्रामक जानकारी का प्रसार प्रसार करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं पर कार्यवाही की है। अब इन तीनों लोगों पर शिकंजा कसने वाला है।

  यह भी देखें -

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*