जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेगुरा गांव की ग्राम प्रधान मीरा देवी के खिलाफ फिर, हैंडपंप लगवाने में फर्जीवाड़े का है आरोप

ग्रामीणों ने बीडीओ से ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से हैंडपंप लगवाने और रिबोर के नाम पर धांधली करते हुए धन अर्जित करने की शिकायत की थी।
 

चंदौली जिले की धानापुर विकासखंड के नेगुरा गांव की ग्राम प्रधान मीरा देवी पर हैंडपंप लगवाने और रिबोर के नाम पर धांधली करने के आरोप में शुक्रवार को एडीओ पंचायत राजेश सिंह की तहरीर पर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर बीडीओ से शिकायत की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि ग्रामीणों ने बीडीओ से ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से हैंडपंप लगवाने और रिबोर के नाम पर धांधली करते हुए धन अर्जित करने की शिकायत की थी। इसपर बीडीओ विजय कुमार ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच कराई जिसमें आरोप सही पाया गया। इसके बाद डीपीआरओ ने भी स्थलीय निरीक्षण किया और रिपोर्ट सही पाए जाने पर एडीओ पंचायत को ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाने का आदेश दिया। इसके बाद एडीओ पंचायत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीडीओ ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा हैंडपंप लगवाने में धांधली मिलने की पुष्टि होने के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*