जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मानसिक विक्षिप्त को चोर समझ कर ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर गांव में एक मानसिक विक्षिप्त को चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पेड़ में हाथ पैर बांधकर तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है।
 

वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस

घायल का चल रहा है इलाज

अब पिटाई करने वालों की खबर लेगी पुलिस
 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर गांव में एक मानसिक विक्षिप्त को चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पेड़ में हाथ पैर बांधकर तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई। 


आपको बता दें कि जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में झारखंड का रहने वाला मानसिक विक्षिप्त को चोर समझ कर ग्रामीणों द्वारा उसे पड़कर हाथ पैर बांधकर पेड़ में लटका दिया गया, उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। 


इस मामले का वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया। हालांकि घटना के दौरान लोगों ने सकलडीहा कोतवाली पुलिस को सूचना दिया।  तत्काल थाना अध्यक्ष संजय सिंह मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार चालू कराया, जहां अभी भी उसका उपचार चल रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए सकलडीहा थाना अध्यक्ष ने वीडियो में शामिल 7 नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ निहित धाराओं मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 


इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुज गांव के गोइजर मौजा के समीप एक व्यक्ति द्वारा कुछ हरकत की गई,  जिसे ग्रामीणों द्वारा चोर समझ कर पुलिस को सूचना न देकर उसका हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई कर दी। घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है और वायरल वीडियो में का संज्ञान लेते हुए दिख रहे 7 लोगों के खिलाफ नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*