जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घरेलू LPG गैस का अवैध रिफिलिंग कारोबार बेनकाब, दुकानदार पर हो गयी FIR दर्ज

दुकान के अन्दर घरेलू गैस सिलेण्डरों के अलावा 02 रिफिलर एंव 18 प्रेशर रेगुलेटर और भारी मात्रा में बरामद सिलेण्डर,165 अदद विभिन्न जनपदीय गैस एजेन्सीयों की पासबुक बरामद हुई जिस पर (धारा 173 बी एन एस एस के तहत) प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
 

घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करने वाले दुकानदार पर छापेमारी

जिला पूर्ति अधिकारी की निगरानी में कार्रवाई

बड़ी मात्रा में सिलेंडर बरामद

चंदौली जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि शमशेर कुशवाहा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के दुरुपयोग पर कार्रवाई की गयी है। सकलडीहा तहसील के  मोहरगंज मार्केट में शमशेर कुशवाहा के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों से गैस रिफिलिंग कर गैस की कालाबजारी करते हुए पकड़ा गया था।

fir on lpg gas

आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी सकलडीहा के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की टीम जिसमें पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद विख-चहनिया पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव सकलडीहा व पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता विख चहनिया द्वारा थानाध्यक्ष बलुआ से सम्पर्क कर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो दुकान का शटर खुला हुआ था। अन्दर जाकर देखने पर पाया गया कि भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेण्डर (इण्डेन, भारत एवं एचपी) गैस सर्विस तथा 5 किग्रा के बिना ब्रान्ड के रखें मिले। दुकान के अन्दर घरेलू गैस सिलेण्डरों के अलावा 02 रिफिलर एंव 18 प्रेशर रेगुलेटर और भारी मात्रा में बरामद सिलेण्डर,165 अदद विभिन्न जनपदीय गैस एजेन्सीयों की पासबुक बरामद हुई जिस पर (धारा 173 बी एन एस एस के तहत) प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

fir on lpg gas

इस निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव सकलडीहा व पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, मोहरगंज पुलिस चौकी, श्री अल्ताफ अहमद कास्टेबल मौजूद रहे।

fir on lpg gas

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*