घरेलू LPG गैस का अवैध रिफिलिंग कारोबार बेनकाब, दुकानदार पर हो गयी FIR दर्ज

घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करने वाले दुकानदार पर छापेमारी
जिला पूर्ति अधिकारी की निगरानी में कार्रवाई
बड़ी मात्रा में सिलेंडर बरामद
चंदौली जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि शमशेर कुशवाहा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के दुरुपयोग पर कार्रवाई की गयी है। सकलडीहा तहसील के मोहरगंज मार्केट में शमशेर कुशवाहा के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों से गैस रिफिलिंग कर गैस की कालाबजारी करते हुए पकड़ा गया था।

आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी सकलडीहा के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की टीम जिसमें पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद विख-चहनिया पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव सकलडीहा व पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता विख चहनिया द्वारा थानाध्यक्ष बलुआ से सम्पर्क कर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो दुकान का शटर खुला हुआ था। अन्दर जाकर देखने पर पाया गया कि भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेण्डर (इण्डेन, भारत एवं एचपी) गैस सर्विस तथा 5 किग्रा के बिना ब्रान्ड के रखें मिले। दुकान के अन्दर घरेलू गैस सिलेण्डरों के अलावा 02 रिफिलर एंव 18 प्रेशर रेगुलेटर और भारी मात्रा में बरामद सिलेण्डर,165 अदद विभिन्न जनपदीय गैस एजेन्सीयों की पासबुक बरामद हुई जिस पर (धारा 173 बी एन एस एस के तहत) प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इस निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव सकलडीहा व पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, मोहरगंज पुलिस चौकी, श्री अल्ताफ अहमद कास्टेबल मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*