जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैफपुर प्राथमिक विद्यालय में आग लगने से भारी नुकसान, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

स्कूल से धुंआ निकलता देख लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग लपटें तेज हो रही हैं। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें पूरे कमरे को अपनी आगोश में ले लिया।
 

बलुआ थाना क्षेत्र के सैफपुर प्राथमिक विद्यालय में आग

मंगलवार की शाम को शार्ट सर्किट से लगी आग

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सैफपुर प्राथमिक विद्यालय में आग लगी की एक घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बंद स्कूल में आगलगी के दौरान भारी संख्या ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर फायर ब्रिगेड बुलाने और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

fire in school
बताया जा रहा है की घटना मंगलवार की शाम करीब 5 बजे के आसपास की है। कुछ लोगों ने देखा कि अचानक प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे से धुआं निकल रहा है। स्कूल से धुंआ निकलता देख लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग लपटें तेज हो रही हैं। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें पूरे कमरे को अपनी आगोश में ले लिया। आप तस्वीरों में कमरे की आग का अंदाजा लगा सकते हैं। इसी के कारण इसका काला धुंआ काफी दूर से दिखाई दे रहा था।

fire in school

इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन नाकाफी साबित होने के बाद पुलिस को फोन करने व फायर ब्रिगेड को बुलाने की तैयारी की गयी। लोगों को आशंका है कि आग लगने की घटना शार्ट सर्किट से हुई है, जिसमें आग लगने से  कमरे में कम्प्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। फिलहाल पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू में जुटी रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*