जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अचानक से चलती ट्रक में लगी आग, ब्लास्ट होने के बाद जलने लगी गिट्टी लदी ट्रक

चंदौली जिले के नेशनल हाईवे पर चलती हुई ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया।  गाड़ी में आग देखने के बाद ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
 

पीछे के हिस्से में लगी आग तो कूदे ड्राइवर और क्लीनर

आग देख पहले बचाई अपनी जान

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

 

चंदौली जिले के नेशनल हाईवे पर चलती हुई ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया।  गाड़ी में आग देखने के बाद ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक नेशनल हाईवे जाम की स्थिति में रहा।

बताते चलें कि एक ट्रक डगमगपुर से गिट्टी लादकर बिहार डेहरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर को ब्रेक शू में कुछ दिक्कत महसूस हुई तो ड्राइवर ने मुगलसराय के एसबी मोटर से उसे ठीक कराया और आगे के लिए रवाना हो गया। इस बीच ट्रक जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर सराय पहुंची तभी अचानक टायर के पास से धुआं उठता हुआ दिखायी देने लगा। इसके बाद ट्रक किनारे खड़ी का ड्राइवर और क्लीनर कूद पड़े और अपनी जान बचाने की कोशिश की। 


बताया जा रहा है कि जब तक कि वो कुछ समझ पाते तब तक तेज धमाके के साथ आग लग गयी और देखते ही देखते ट्रक का पिछला हिस्सा आग से धधकने लगा।  वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर सड़क पर गाड़ियों के आने जाने का सिलसिला शुरू हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*