जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में आज भी हुयी दिनदहाड़े फायरिंग, 3 लोगों को लगी है गोली

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
 

जमीन विवाद में दबंगों ने की दिनदहाड़े फायरिंग

3 लोग गंभीर रूप से घायल

जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार दोपहर जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत में खड़े तीन लोगों पर दबंगों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दरोगा यादव, रमेश यादव (दोनों निवासी सोहदवार) और अंशु यादव (निवासी फत्तेपुर कला) गंभीर रूप से घायल हो गए।

Firing in Fattepur kala

घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल चंदौली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Firing in Fattepur kala

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और पीड़ित पक्ष से तहरीर लेने की प्रक्रिया जारी है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। सुरक्षा को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Firing in Fattepur kala

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*