जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदाइत गांव में बनेगा पहला औद्योगिक पार्क, प्लेज स्कीम के तहत पीपीपी मॉडल में होगा काम

इसके तहत हर फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर फायर फाइटिंग का सिस्टम लगा होगा। इसके साथ ही साथ कंपनियों को प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए इन्फ्लुएंस ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) लगाना होगा।
 
जानिए पहले औद्योगिक पार्क में क्या होंगी सुविधाएं, एडीएम व एसडीएम ने किया है गांव का दौरा, उद्यमियों के साथ मिलकर जानी जमीन की स्थिति, औद्योगिक पार्क के लिए 187 एकड़ भूमि की जरूरत

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील इलाके में नियामताबाद विकासखंड के अंतर्गत पहले पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनने वाले औद्योगिक पार्क का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी विराग पांडेय ने बुधवार को चंदाइत गांव में पहुंचकर उद्यमियों के साथ मौके का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर जमीन की उपलब्धता और वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए सभी जानकारियां लीं, ताकि प्राइवेट प्राइवेट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल में बनने वाले इस औद्योगिक पार्क को जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके।

first industrial park

 अपर जिलाधिकारी के साथ मौके पर उपजिला अधिकारी ने औद्योगिक पार्क प्लेज (प्रमोटिंग लीडरशिप एंड एंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ ग्रोथ इंजन) योजना के तहत बनाया जाएगा। जहां पर तमाम तरह की सुविधाएं होंगी, जिससे औद्योगिक कार्य करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।

इस मौके पर मौजूद रामनगर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बताया कि पीपीपी मॉडल में विकसित होने वाले इस औद्योगिक पार्क के लिए 187 एकड़ भूमि की खरीद की जाएगी। इसमें प्रथम चरण में 50 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क बनेगा, जबकि शेष भूमि को एमएसएमई योजना के तहत विकसित किया जाएगा। औद्योगिक पार्क का विकास उद्यमी गोविंद केजरीवाल और शशांक केजरीवाल की ओर से किया जा रहा है। इसमें पार्क समेत सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद होंगी।

first industrial park

बताया जा रहा है कि इसके तहत हर फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर फायर फाइटिंग का सिस्टम लगा होगा। इसके साथ ही साथ कंपनियों को प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए इन्फ्लुएंस ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) लगाना होगा। इस माध्यम से कंपनियों से निकलने वाले औद्योगिक कचरे और जल को शुद्ध होकर बाहर निकालने की प्लानिंग की गई है।

 इस मौके पर बताया गया कि पार्क में 10 एमबीए एक पॉवर हाउस बनाए जाने के साथ-साथ सीसी रोड, ड्रेनेज व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, हरित पट्टिका जैसी सुविधा मौजूद रहेगी।

first industrial park

 इस दौरान बताया गया कि प्लेज योजना के तहत 10 से 15 एकड़ तक की भूमि पर औद्योगिक पार्क बनने पर सरकार की ओर से स्टांप ड्यूटी में शत प्रतिशत छूट दी गई है।पार्क के बाहर सरकार सड़क बनवाएगी। साथ ही योजना के तहत मिलने वाली सरकारी राशि से सड़क, पानी, बिजली, नाली तथा अन्य कार्यों को पूरा कराने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*