बस पलटती तो चली जाती कई लोगों की जान, देखिए कैसे शीशा तोड़कर निकाले गए लोग
मिर्ज़ापुर बांध का पानी चंदौली में ला रहा आफत
सड़क किनारे बस पलटी तो शीशा तोड़कर निकाले गए यात्री
करीब दर्जनभर गाँवों को अपनी चपेट में
कई गांवों के लोगों को नहीं मिल पा रही मदद
चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और मिर्ज़ापुर से छोड़े गए बांध के पानी ने भीषण तबाही मचा दी है। हसरपुर, डिहुलिया, कमरिया, मछडिया समेत दर्जनों गाँव जलमग्न हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
बाढ़ के पानी में पलटी बस, मची दहशत
पिछले 24 घंटों से जारी बारिश और बांध से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण निचली बस्तियों में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। मिर्ज़ापुर से आए पानी का बहाव इतना तेज है कि इसका असर अब चंदौली की सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है।

सबसे खतरनाक हादसा चोरमरवा के पास हुआ, जहाँ सड़क पर अत्यधिक जलभराव था। यहाँ से गुजर रही एक बस पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार और हड़कंप मच गया। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बस का शीशा तोड़ा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह भयावह दृश्य देखकर ग्रामीण इलाकों में दहशत फैल गई है और बाढ़ग्रस्त सड़कों पर बस से यात्रा करने की खतरनाक स्थिति उजागर हुई है।

दर्जनों गाँव जलमग्न, प्रशासन जुटा राहत कार्य में
- बाढ़ के पानी ने हसरपुर, डिहुलिया, कमरिया, मछडिया सहित करीब दर्जनभर गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया है।
- कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग बेघर हो गए हैं।
- खेतों में लगी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं।
- ग्रामीण अपने मवेशियों और परिवारों को लेकर ऊँचे स्थानों और स्कूल भवनों में शरण लेने को मजबूर हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुगलसराय एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की। प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और राहत सामग्री पहुँचाने का काम तेज कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएँ और पूरी तरह सतर्क रहें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






