जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दूध-फल और किराना की दुकानों पर शुरू हो गयी छापेमारी, जांच के लिए लिए जा रहे हैं सैंपल

टीम के द्वारा किराना और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी करके जांच के नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं, ताकि मिलावटी और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की जांच करके कार्यवाही की जा सके।
 

मिलावटी  खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर एक्शन की तैयारी

केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है अभियान

मिलावटी खाद्य पदार्थों कर एक्शन के लिए इस नंबर पर करें फोन

चंदौली जिले में त्योहारी सीजन आते भी एक बार फिर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई है और उसके द्वारा खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग शुरू कर दी है। टीम के द्वारा किराना और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी करके जांच के नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं, ताकि मिलावटी और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की जांच करके कार्यवाही की जा सके।

Food and safety department

बताया जा रहा है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के द्वारा जारी आदेश के क्रम में आगामी नवरात्रि एवं दशहरा त्योहारों के मद्देनजर जनपद चंदौली में विक्रय किए जाने वाले खाद्य पदार्थों पर विशेष सतर्कता व निगरानी रखते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय केएन त्रिपाठी के निर्देशन में सघन अभियान चलाकर निरीक्षण एवं नमूना संकलन की कार्यवाही की जा रही है।

Food and safety department

 यह अभियान विशेष कर कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे, मूंगफली, साबूदाना, रामदाना एवं अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराया जाने व हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले फलों के भंडारण व विक्रय को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

Food and safety department

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मुगलसराय कस्बे में सिंघाड़ा का आटा, साबूदाना एवं दूध के नमूनों का संकलन कर जांच हेतु प्रेषित किया गया। टीम द्वारा यह भी अभिसूचना एकत्र की जा रही है कि जनपद में किन-किन स्थानों पर मिलावटी एवं संदिग्ध खाद्य पदार्थ पाए जाने की ज्यादा संभावना है।

आम जनमानस से अनुरोध है यदि उन्हें जनपद में किसी भी स्थान पर मिलावटी व संदिग्ध खाद्य पदार्थ पाए जाने की सूचना मिलती है तो इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद चंदौली के सहायक आयुक्त खाद्य के मोबाइल नंबर 8887 890254 पर तत्काल संपर्क करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*