दशहरा और दीपावली के मद्देनजर हो रही छापेमारी, मिलावटी खाद्य पदार्थों का लिया जा रहा है सैंपल
DM के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जांच के लिए भरे जा रहे नमूने
आज मुगलसराय के आसपास पड़ा खाद्य विभाग का छापा
लगातार चलेगा यह अभियान
चंदौली जिले में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के द्वारा जारी आदेश के क्रम में आगामी नवरात्र एवं दशहरा त्योहारों के मद्देनजर जनपद चंदौली में विक्रय किए जाने वाले खाद्य पदार्थों पर विशेष सतर्कता व निगरानी रखते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के एन त्रिपाठी के निर्देशन में सघन अभियान चलाकर निरीक्षण एवं नमूना संकलन की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुगलसराय कस्बे के आसपास पड़ाव एवं रामनगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए दो किशमिश, एक बादाम, एक सोहन पापड़ी और एक बीकानेरी रसगुल्ला का नमूना संकलित कर जांच हेतु भेजा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग जनपद चंदौली के व्यापारियों से अपेक्षा करता है कि वह बाहर से क्रय किए जाने वाले खाद्य पदार्थों का बिल अपने पास अवश्य रखें जिससे खाद्य पदार्थ के निर्माता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।
आम जनमानस से अनुरोध है यदि उन्हें जनपद में किसी भी स्थान पर मिलावटी व संदिग्ध खाद्य पदार्थ पाए जाने की सूचना मिलती है तो इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद चंदौली के सहायक आयुक्त खाद्य-II के मोबाइल नंबर 8887 890254 पर तत्काल संपर्क करें।
आज कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव, अरविंद कुमार सिंह, मनोज कुमार गोंड एवं सेनेटरी सुपरवाइजर गणपति पाठक उपस्थित रहे। खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई अनवरत रूप से चलती रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*