होली के पहले एकबार फिर आयी मिलावट की याद, जांच करने निकला विभाग
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भरे सैंपल
फूड ऑन ह्वील के जरिए 36 नमूनों की जांच
6 सैंपल फेल होने पर दी गयी वार्निंग
इसके लिए दिनांक 20 मार्च, 2024 तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा हमीदपुर बसंत नगर से 1 पनीर, 1 छेना, इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज-2 से 2 पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, PDDU नगर तहसील (बिलारीडीह) के पास से 1 छेना मिठाई, 1 रसगुल्ला, बबुरी रोड चंदौली से 1 छेना मिठाई, 1 गुलाब जामुन, बबुरी बाजार से 2 पापड़ समेत कुल 10 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया गया।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी| होली पर्व के दृष्टिगत गतिशील वाहन (Food Safety On Wheels) द्वारा भी पचफेड़वा चन्दौली, स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध 36 खाद्य पदार्थो का मौके पर ही जांच किया गया, जिसमें मिठाई के 3 नमूने, दूध एवं दुग्ध पदार्थ के 4 नमूने, तेल के 2 नमूने, मसालों के 10 नमूने, दाल के 4 नमूने, नमकीन के 3 नमूने और अन्य चीजों के10 नमूने एकत्रित करके जांच की गयी। इस तरह कुल 36 नमूनों की जांच की गयी, जिसमे 30 नमूने मानक के अनुरूप एवं 6 सामान मानक पूरा न करते दिखे।
इसमें 1 मिठाई, 2 मसाले, 1 नमकीन, 2 दुग्ध पदार्थों के नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर खाद्य कारोबरकर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोकने के लिए कहा गया। खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ से होने वाले नुकसान के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया। FSW के साथ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही भी मौजूद रहे।
अभियान दल में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रकांत बाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरबिन्द कुमार एवं नेहा त्रिपाठी शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*