चंद्रप्रभा रेंज में वन विभाग की टीम का अभियान, अवैध मिट्टी खनन और कब्जेदारों पर एक्शन
चंद्रप्रभा रेंजर की बड़ी कार्रवाई
वन विभाग की भूमि में अवैध मिट्टी खनन कार्य जारी
मिट्टी लोडर और ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त
दर्जनों अवैध झोपड़ियां को गिराकर वन विभाग की भूमि को कराया गया खाली
चंदौली जिला के चंद्रप्रभा रेंज अंतर्गत टकटकपुर गांव में हथिनी कपट नंबर एक में रविवार की दोपहर में वन विभाग की टीम ने अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके से अवैध खनन कार्य में लगे मिट्टी लोडर तथा ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया। वहीं अवैध तरीके से लगाए गए दर्जनों झोपड़ियां को गिराकर वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। विभाग की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची टीम
दुलहिया दाई पहाड़ी के पीछे टकटकपुर गांव में बिना अनुमति मिट्टी निकालने की खबर मिली थी। रेंजर अखिलेश दूबे के नेतृत्व में टीम दोपहर में मौके पर पहुंची। वहां मिट्टी लोडर से बड़े पैमाने पर खुदाई और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढुलाई हो रही थी। टीम को देखते ही मिट्टी लोडर और ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया।

बिना अनुमति खनन पर सख्त चेतावनी
रेंजर अखिलेश दूबे ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध खनन, मिट्टी ढुलाई या वनों की कटाई करना वन अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि जंगल और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, ऐसे में बिना अनुमति खनन करने वालों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

मिट्टी लोडर और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
कार्रवाई के बाद मिट्टी लोडर मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर रेंजरी कार्यालय लाया गया। रेंजर ने कहा कि बगैर परमिशन मिट्टी खनन करने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई तय है। इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, वन दरोगा सच्चिदानंद, राम आशीष, आदित्य सिंह, अमित सिंह, संदीप, अमित यादव, आजाद सहित चकिया तथा चंद्रप्रभा रेंज के कई वनकर्मी शामिल रहे।

ग्रामीणों ने की सराहना
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से चोरी-छिपे मिट्टी खनन और ढुलाई का काम हो रहा था, जिससे वन भूमि को नुकसान पहुंच रहा था। उन्होंने विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि लगातार निगरानी से जंगल और पर्यावरण को बचाया जा सकेगा।

सहयोग की अपील
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे जंगलों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






