JCB और रोटावेटर से रौंदी गयी सरसों की फसल, 40 बीघा वन भूमि मुक्त कराने में सफल रहे रेंजर अमित श्रीवास्तव
चंदौली जिले के नौगढ़ में वन विभाग ने 40 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाया। विरोध और घेराबंदी के बावजूद जेसीबी से कार्रवाई कर सरसों की फसल नष्ट की गई।
नौगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
40 बीघा वन भूमि अतिक्रमणमुक्त
जेसीबी से सरसों की फसल नष्ट
महिलाओं के विरोध के बीच रेंजर डटे
डीएफओ निर्देश पर पुलिस बल मौजूद
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में वन विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयमोहनी रेंज की करीब40 बीघा वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। छह माह पहले 10–12 लोगों द्वारा इस भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी।
जेसीबी और रोटावेटर से हटाया अतिक्रमण
कार्रवाई के दौरान चार जेसीबी और दो रोटावेटर लगाए गए। खड़ी सरसों की फसल को नष्ट कर पूरी जमीन खाली कराई गई। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि सरकारी वन भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध के बीच डटे रहे रेंजर
कार्रवाई के समय स्थानीय महिलाओं ने घेराबंदी कर विरोध जताया और अभद्रता भी की। इसके बावजूद रेंजर अमित कुमार श्रीवास्तव मौके पर डटे रहे और कार्रवाई को अंजाम दिया। उनका कहना था कि वन भूमि को बचाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई
डीएफओ बी. शिवशंकर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सुरक्षा के इंतजाम के चलते किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।
अतिक्रमण करने का सिलसिला पुराना
करीब छह माह पहले कुछ लोगों ने इस वन भूमि पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे यहां सरसों की फसल तैयार हो गई। वन विभाग को इसकी जानकारी मिलने पर लगातार निगरानी की जा रही थी और अंततः कार्रवाई कर भूमि को मुक्त कराया गया।
वन विभाग के संदेश की चर्चा
वन विभाग ने साफ किया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति वन भूमि पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई की चर्चा पूरे इलाके में है। लोग वन विभाग की सख्ती को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इसे वन भूमि की सुरक्षा के लिए जरूरी बता रहे हैं, वहीं विरोध करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खेती से वंचित कर दिया गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






