नौगढ़ में अब वन भूमि पर बोरिंग करने वालों की खैर नहीं, देखिए वीडियो कैसे हो रही है कार्रवाई
वन विभाग शुरू करेगा विशेष अभियान
अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर जमीनों को वापस लेने की तैयारी
सीएम पोर्टल की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
मौके पर पहुंची टीम
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण और अवैध बोरिंग करने वालों के लिए अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में वन विभाग ने ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। विभाग अब उन सभी स्थानों पर अभियान चलाकर अवैध बोरिंग को नष्ट कर वन भूमि को समतल करेगा, जहां-जहां अतिक्रमण की शिकायतें सामने आई हैं।

इतना ही नहीं मामले की सीएम पोर्टल की शिकायत होते ही कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया और मामले में वन विभाग एक्शन करता दिखायी दे रहा है। आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके के कार्रवाई की जा रही है।
ताजा मामला तहसील नौगढ़ के मझगाई रेंज के लालतापुर का है, जहां एक व्यक्ति ने आरक्षित वन भूमि में अवैध रूप से बोरिंग कर दी थी। जब यह मामला गांव के एक व्यक्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (सीएम पोर्टल) पर पहुंचा, तो रेंज अधिकारी योगेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर बोरिंग को मिट्टी और पत्थर डालकर पूर्णतः नष्ट करवा दिया। इसके साथ ही पक्का निर्माण को ध्वस्त करने हेतु 61 बी का प्लान किया है। इसके साथ ही आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
बड़ा अभियान होगा शुरू – वन भूमि को दोबारा संवारने की योजना
रेंजर योगेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसे मामलों में अब कोई ढील नहीं बरती जाएगी। जिन-जिन स्थानों पर वन भूमि में बोर किए गए हैं या अन्य प्रकार का अतिक्रमण किया गया है, वहां वन विभाग की टीम विशेष अभियान चलाकर सभी बोरों को नष्ट करेगी, जमीन को समतल किया जाएगा और उसे पुनः वन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि वन विभाग जल्द ही एक क्षेत्रीय स्तर का निरीक्षण अभियान शुरू करेगा, जिसके जरिए पूरे क्षेत्र की आरक्षित भूमि को चिह्नित कर अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। विभाग का मानना है कि यदि अब सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो वन भूमि का संरक्षण करना मुश्किल हो जाएगा।
संदेश साफ है
अगर कोई वन भूमि से छेड़छाड़ पर सख्त सज़ा तय है। वन विभाग का यह रुख स्पष्ट संदेश देता है कि अब आरक्षित भूमि से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पहले चरण में जहां- जहां शिकायतें आई हैं, वहां कार्रवाई शुरू हो चुकी है और अब आने वाले दिनों में यह अभियान और अधिक तेज होगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






