जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में सीवर से निकली जहरीली गैस, अब तक चार लोगों की हो गयी मौत

 

कुंदन और लोहा की जिला अस्पताल पर हुई मौत

वहीं अंकुर तथा विनोद की ट्रॉमा सेंटर में हुई मौत

पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत न्यू महल में सीवर जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 2 की मौत हो गई और एक की ट्रामा सेंटर में रेफर करने के बाद रास्ते में और एक की ट्रॉमा मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बीती रात दिनांक 9 मई 2024 की रात्रि में लगभग 1 बजे भरतलाल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल, निवासी न्यू महाल मुगलसराय के घर के सीवर की सफाई करने की कोशिश में विनोद रावत पुत्र अशोक (उम्र 35 वर्ष), लोहा पुत्र अथामी (उम्र 30 वर्ष) व कुंदन पुत्र दया उम्र (40 वर्ष) निवासीगण कालीमहल मुगलसराय जनपद चंदौली की सीवर की जहरीली गैस से तबियत खराब हो गई, जिसमें सभी इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने लोहा व कुंदन को मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं विनोद रावत को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा इन सभी को बचाने के चक्कर में मकान मालिक का लड़का अंकुर जायसवाल पुत्र भरतलाल जायसवाल (उम्र 23 वर्ष) भी सीवर में नीचे गया था, उसकी भी जहरीली गैस से तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में डॉक्टर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा रेफर किया गया तो ट्रॉमा सेंटर जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मुगलसराय पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*