चंदौली में चार इंस्पेक्टर प्रमोट होकर बने सीओ, SP-ASP ने बैच लगाकर किया सम्मानित
चंदौली से चार इंस्पेक्टर को मिला प्रमोशन
पुलिस लाइन में हुआ सम्मान समारोह आयोजित
शेषधर पांडे, वेद व्यास मिश्र, रमेश यादव और संतोष सिंह बने सीओ
सिल्वर स्टार लगाकर अधिकारियों को किया गया सम्मानित
चंदौली जनपद के चार इंस्पेक्टर को शासन ने 9 सितंबर को सीओ पद पर प्रमोशन किया था।जिनको सिल्वर स्टार लगाकर पुलिस लाइन में दो आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने सम्मानित किया। पूरे जिले की 79 नए सीओ की सूची आई थी,जिसमें चंदौली से चार इंस्पेक्टर को सीओ बनाया गया हैं। सीओ बनने वालो में शेषधर पांडे, वेद व्यास मिश्र, रमेश यादव और संतोष कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्ष ने सिल्वर स्टार लगाकर नये सीओ को अग्रिम बधाई दी।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद से चार इंस्पेक्टर को प्रशासन में प्रमोटेड करते हुए सीओ बनाया है। 9 सितंबर को सूची आने के बाद सभी सीओ बनने वाले लोगों को शुभ चिंतकों द्वारा बधाई दिया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने पुलिस लाइन कार्यालय में सभी चारों नए बनने वाले सीओ को सिल्वर स्टार लगाकर सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बनने वाले चारों नए सीओ को मिठाई भी खिलाई और अग्रिम शुभकामनाएं भी दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित होने वाले नए सीओ में शेषधर पांडे,रमेश यादव,वेद व्यास मिश्र और संतोष कुमार सिंह शामिल है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की शासन ने अभी प्रमोशन किया है,अभी पोस्टिंग नहीं दिया है,जब तक पोस्टिंग नहीं होती है तब तक सभी लोग अपना कार्य करते रहेंगे।


चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






