जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डुप्लीकेट चाबी से शातिराना अंदाज में करते थे टैंकरों से तेल चोरी, ऐसे पकड़े गए 4 शातिर चोर

 

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय पेट्रोलियम आयल डिपो के गेट के पास ही अहाते में टैंकर खड़ा कर डुप्लीकेट चाभी से पेट्रोलियम तेलों की चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को जनपद की स्वाट टीम व अलीनगर पुलिस ने चोरी के डीजल के चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामानों के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय  इंडियन ऑयल डिपो के गेट के समीप  स्तिखार नामक व्यक्ति का आहाता था। जिसमें  ट्रैकर को खड़ा कर उसमें से डीजल एवं पेट्रोल को चोरी से निकालने का कार्य किया जाता था। इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो स्वाट टीम एवं अलीनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 अगस्त को अहाते में छापा मारा था।  जिसमे रात का समय होने के कारण सभी चारों चोर मौका पाकर भाग गए थे, लेकिन तेल भरा टैंकर, तेल भरने के लिए जरकिन 10 लीटर डीजल किप नुमा मापक, खाली डिब्बे एवं पाइप मौके से बरामद हुए। वही लगभग 20000 लीटर भरा पेट्रोलियम पदार्थ का  ट्रैकर भी मौके पर खड़ा मिला। ट्रैकर को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जब जुटी तो मालूम हुआ कि चोरी के तेल में बड़ा खेल होता है। सभी चारों चोरों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


 गिरफ्तार होने के बाद चोरों ने बताया कि हम लोग डिपो से ट्रैंकर ज़्बी तेल भरकर बाहर निकलता है तो उसे आहाते में ले आते हैं और उसमें डुप्लीकेट चाबी लगाकर टंकी के नली के पास उसका लाख हटा देते हैं, जिससे तेल गिरने लगता है और वह तेल निकालकर अन्यत्र बेच देते हैं। यह खेल पहले से चला आ रहा है । पुलिस चारों को गिरफ्तार करते हुए निहित धाराओं में जेल भेज दिया। गिरफ्तार होने वाले में

1- इस्तकार खान उर्फ कल्लू पुत्र मुस्तफा निवासी मुग़लचक थाना अलीनगर चंदौली।

2- धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामधनी चौहान अलीनगर

3-सजाउद्दीन पुत्र सलाउद्दीन निवासी रेउसा थाना अलीनगर चंदौली।

4-सुरेंद्र सिंह पुत्र भगवानदास सिंह निवासी केराडीह थाना  शहाबगंज चंदौली के हैं।

इसमें इफ्तिखार उर्फ कल्लू शातिर किस्म का तेल चोर है। इसके ऊपर तेल चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं और यह 20 वर्षों से लुक छुप कर तेल चोरी का कार्य करता रहा है।
 पुलिस ने मौके से ट्रैंकर बरामद किया है जिसका नंबर यूपी 62 टी 3737 है टैंकर में लगभग 20000 लीटर डीजल भरा हुआ है । वही मौके से 20 लीटर की सफेद बाल्टी,10 लीटर डीजल,8 फुट पाइप, खाली डिब्बे ,डुप्लीकेट चाभी आदि बरामद हुए हैं।

इस दौरान बरामदगी करने वाले में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह प्रभारी थाना अलीनगर, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव स्वाट टीम सहित अन्य उप निरीक्षक एवं कांस्टेबल शामिल रहे।                                                                            

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*