जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पटना लाइन पर किउल तक बिछेगा चौथा रेलवे ट्रैक, सरकार ने दिया बजट

चंदौली जिले में रेलवे का पीडीडीयू-पटना वाया किउल रेलखंड काफी महत्वपूर्व माना जाता है। इस रेलखंड पर ट्रेनों का काफी दबाव बना रहता है। इस बार रेल बजट में इस रेलखंड पर चौथी रेलवे लाइन निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गई है।
 

मुगलसराय से बढ़ेगी पटना लाइन की चौड़ाई

तीसरी व चौथी लाइन के लिए शुरू होगा काम

रेल बजट में मिला पैसा

 

चंदौली जिले में रेलवे का पीडीडीयू-पटना वाया किउल रेलखंड काफी महत्वपूर्व माना जाता है। इस रेलखंड पर ट्रेनों का काफी दबाव बना रहता है। इस बार रेल बजट में इस रेलखंड पर चौथी रेलवे लाइन निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गई है। सर्वे के लिए प्रस्तावित तकरीबन 7.80 करोड़ में से एक करोड़ रुपया भी आवंटित कर दिया गया है। इसके पूर्व तीसरी रेलवे लाइन को भी सर्वे के लिए मंजूरी मिल चुकी है। 

दिल्ली हावड़ा रेलखंड पर स्थित पीडीडीयू-पटना वाया किउल रेलखंड पर ट्रेनों का दबाव काफी रहता है। वही पीडीडीयू जंक्शन से पटना व गया रेलखंड पर लगभग डेढ़ सौ ट्रेनों का आवागमन प्रतिदिन रहता है। वही भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ने की आशंका व स्पीड बढ़ाने को लेकर रेलवे इस रेलखंड पर तीसरी व चौथी लाइन निर्माण के लिए पहल किया। इस क्रम में गुरुवार को जारी किये गये अंतरिम बजट में चौथी रेलवे लाइन सर्वे के लिए एक करोड़ आवंटित किया गया है।

पीडीडीयू रेल मंडल के औरंगाबाद से लेकर दानापुर रेल मंडल के बिहटा तक नया रेलखंड बनाया जाएगा। लगभग 120 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इस रेल लाइन के बन जाने पर कई जिले के लोग सीधे राजधानी पटना से जुड़ जाएंगे। अंतरिम बजट में नई रेल लाइन सर्वे के लिए केंद्र सरकार ने 60 लाख आवंटित किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*