इस साल भी समय पर नहीं मिलेंगी कक्षा 1 से 3 की किताबें, 4 से 8वीं की किताबे खरीदने पर जोर

4 से 8वीं तक के बच्चों को ही मिलेंगी नि:शुल्क पुस्तकें
विभाग ने खरीद के लिए 2024 में ही पूरी कर ली थी प्रक्रिया
कक्षा 1 से 3 की किताबों में इस साल भी देरी होने की पूरी संभावना
चंदौली परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा चार से आठवीं तक के नौनिहालों को ही फिलहाल किताबें मिलेंगी, जबकि तीसरी कक्षा तक बच्चों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। जिले को करीच 11.77 लाख किताबों की खेप शासन से मिल चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग के 1185 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.87 लाख छात्र गोप छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से कक्षा चार से आठवीं तक के लिए 12.95 लाख किताबों की डिमांड की गई है।

वहीं, 1.18 लाख पुस्तकें अभी आनी हैं। एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। विभाग ने कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों की खरीद के लिए प्रक्रिया दिसंबर 2024 में ही पूरी कर ली थी। हाल में ही कक्षा एक, दो व तीन की पुस्तकों की खरीद कराने के लिए दिशा निर्देश शासन की ओर से मिला है। वह बिना किताब के ही पढ़ाई करेंगे। विभाग के मानें तो कक्षा एक और दो के लिए एनसीइआरटी की किताबें आएंगी। इसलिए इसमें एक-दो माह का समय लग सकता है।
बीएसए की अध्यक्षता में बीईओ मुख्यालय और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी की टीम के सत्यापन के बाद विद्यालयवार किताबों की आपूर्ति करा दी जाएगी। इस बार विद्यालय तक पाठ्य पुस्तकों को पहुंचानी की जिम्मेदारी प्रकाशकों को है। बीआरसी से शिक्षकों खुद के खर्चे पर ले जाना पड़ता था। माना जा रहा है कि डिमांड के सापेक्ष शत-प्रतिशत पुस्तकें मार्च के अंत तक जिला मुख्यालय पर पहुंचा दी जाएंगी।

तीसरी कक्षा तक की पुस्तकों की नहीं हुई है खरीद
शासन की तरफ से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाता है। लेकिन, हर साल पुस्तकों को आने में समय लगा है। इसकी वजह से उनका समय पर वितरण नहीं हो पाता है। पिछले साल भी आधा सत्र निकल जाने के बाद कक्षा एक और दो की पुस्तकों का वितरण पूर्ण हो पाया था। इस बार भी तीसरी कक्षा तक की पुस्तकों की खरीद अटक गई है। विभाग का दावा है कि क्रयादेश शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।
इस सम्बंध में पुस्तक प्रभारी आनंद सिंह यादव ने बताया कि कक्षा चार से आठवीं तक की 91 प्रतिशत पुस्तकें आई है और उनके वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा एक से तीन तक की पुस्तकों के लिए हाल में ही शासन ने क्रयादेश जारी करने का निर्देश दिया है। इसके लिए शीघ्र प्रकाशकों को आदेश दिए जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*