अगर फ्री में चाहिए चना, मटर और मसूर के बीज, ऑनलाइन करवा लीजिए अपनी बुकिंग
चंदौली के किसानों को मुफ्त मिलेंगे बीज
चना, मटर और मसूर की खेती करने वालों को मिलेंगे बीज
फ्री बीज के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो गयी है शुरू
इस लिंक पर क्लिक करके करना है अप्लाई
चंदौली जिले के किसानों के लिए रबी-2025-26 फसल की बुआई से पहले, एक अच्छी खबर है। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया है कि चना, मटर और मसूर के बीज के निःशुल्क मिनीकिट वितरण के लिए ऑनलाइन आवेदन और बुकिंग शुरू हो गई है। यह योजना किसानों को दलहनी फसलों की बुआई में मदद करने के लिए शुरू की गई है।
इस योजना के तहत, किसानों को चना का 16 किलोग्राम का पैकेट, मटर का 20 किलोग्राम का पैकेट और मसूर का 8 किलोग्राम का पैकेट बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारदर्शी तरीके से जरूरतमंद किसानों तक लाभ पहुंचाना है।
ऑनलाइन बुकिंग और चयन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों को कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) पर जाकर अनिवार्य रूप से अपनी बुकिंग करानी होगी। बुकिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगी। जिला कृषि अधिकारी ने सभी किसानों से अपील की है कि जिन्हें भी इन बीजों की आवश्यकता है, वे तय समय सीमा के भीतर अपनी बुकिंग कराना सुनिश्चित करें।
इस योजना के लिए पात्र किसानों का चयन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक जिला स्तरीय समिति इस चयन प्रक्रिया की निगरानी करेगी। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह भी तय किया गया है कि एक किसान को केवल एक ही मिनीकिट का बीज दिया जाएगा।
बुकिंग के लिए किसानों का पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि आवेदकों की संख्या अधिक होती है, तो चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
जिले में आवंटन की स्थिति
जनपद चंदौली के लिए इस योजना के तहत बीजों का आवंटन भी तय कर दिया गया है। मसूर के 750 पैकेट, मटर के 200 पैकेट और चना के 125 पैकेट उपलब्ध होंगे। किसानों के पास इन तीनों फसलों में से किसी एक के लिए आवेदन करने का विकल्प है। यह योजना किसानों को कम लागत में दलहनी फसलें उगाने और अपनी आय बढ़ाने में मदद करेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






