रक्षाबंधन महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का फरमान, बिना पैसे के मिलेगा टिकट
बस चालक और परिचालकों के अवकाश पर 20 तारीख तक लगाई गई रोक
रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं और बहनें करेंगी नि:शुल्क यात्रा
39 अन्य बसों को चलाने का आया निर्देश
जानिए कहां से कहां तक होगा बसों का संचालन
चंदौली जिले में परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर बहनों को बेहतर यातायात की सुविधा मुहैया कराने का दावा किया है। जनपद में इस दिन निगम की ओर से 39 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इससे रक्षासूत्र बांधने के लिए भाइयों के यहां जाने में बहनों को सुविधा होगी ।
एआरएम के अनुसार चालकों व परिचालकों के अवकाश पर 14 अगस्त से ही रोक लगा दी गई है। त्योहार के दूसरे दिन 20 अगस्त तक उनके विषम परिस्थितियों में ही छुट्टी मिलेगी। 18 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक बहनें निगम की सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसके लिए प्रमुख के अलावा स्थानीय मार्गों पर बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। कम दूरी की एक बस अधिकतम तीन से चार फेरे लगाएगी। इस दिन सफर करने वाली बहनों को बस परिचालकों की ओर से शून्य मूल्य का टिकट भी दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। निगम मुख्यालय ने रोडवेज की अधिक से अधिक बसों के संचालन का निर्णय लिया है।
निगम मुख्यालय ने पत्र भेजकर शनिवार से लेकर 22 अगस्त तक छह दिन की अवधि के लिए बसों की संख्या बढ़ाने को कहा है। वहीं यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संविदा चालक, परिचालकों को 1800 किमी से अधिक अर्जित करने पर 55 पैसे प्रति किमी, छह दिन की अवधि के 1200 रुपये क्षेत्रीय कार्यशाला के प्रत्येक दिन एक मुश्त पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इन मार्गों पर चलेगी अधिक बसें चकिया- पीडीडीयू नगर वाया पड़ाव, सैयदराजा चंदौली वाया पीडीडीयू नगर, पीडीडीयू नगर सकलडीहा वाया चहनियां, चकिया नौगढ़ व पड़ाव से गोलगड्डा स्थित डिपो तक अधिक से अधिक बसें चलाने की योजना है।
इस संबंध में एआरएम उमाशंकर पति त्रिपाठी ने बताया कि रक्षा बंधन पर बहनों की यात्रा के लिए कई बसे चलाई जा रहीं हैं। इसका संचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बहनों के लिए शून्य किराया का टिकट दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*