चंदौली में तैयार होंगे नेशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी, यहां मिलेगी मुफ्त में ट्रेनिंग
जिले में खेलों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश
40 लाख से बने बैडमिंटन के दो कोर्ट
कैंपस में दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण
इच्छुक खिलाड़ी करा सकते हैं अपना पंजीकरण
चंदौली जिले में अब बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। इसके लिए चंदौली पालीटेक्निक परिसर में 40 लाख की लागत से दो अत्याधुनिक बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर के कोच युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है। खिलाड़ी खेल विभाग के जिला कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
आपको बता दें कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशें चल रही है। इसी क्रम में खेल विभाग की ओर से बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, हैडबॉल और एथलेटिक्स खेलों के निशुल्क अभ्यास के लिए पंजीकरण की प्रकिया शुरू कर दी है।
बताते चलें कि इच्छुक खिलाड़ी विकास भवन स्थित खेल विभाग के जिला कार्यालय में अपने पसंद के खेलों में प्रवेश ले सकते है। जिनका अभ्यास महेंद्र टेक्नीकल इंटर कॉलेज और चंदौली पालीटेक्निक परिसर में कराया जाएगा।
इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि कुश्ती, कबड्डी, हँडबॉल और एथलेटिक्स के प्रशिक्षक मौजूद हैं। बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिए जल्द प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
बता दें कि अभी फिलहाल बैडमिंटन के खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए हाल ही में 40 लाख रुपये की लागत से बने बैडमिंटन हॉल में खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा दी गई है।
इच्छुक खिलाड़ी जिला कार्यालय में दस रुपये का फार्म भरकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर अभ्यास के लिए सुबह और शाम दो पाली में कोर्ट खोला जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*