चंदौली में गांधी और शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनी, जिलाधिकारी ने बताए आदर्श
कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्पांजलि कार्यक्रम
दोनों महापुरुषों के जीवन संघर्ष और मूल्यों की चर्चा
सकारात्मक सोच के साथ जनहित में कार्य करने की अपील
चंदौली जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती आज जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी (DM) चंद्र मोहन गर्ग ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद अपर जिलाधिकारी (ADM) राजेश कुमार (FR), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा सहित डिप्टी कलेक्टरगण और कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।

महान विभूतियों के विचारों का स्मरण
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के जीवन संघर्ष और मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बापू के विचारों से प्रभावित होकर ही पूरी दुनिया ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया था। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि "महात्मा गांधी जी के आदर्शों को भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानता है।"

डीएम ने कहा कि दोनों महापुरुष स्वतंत्रता संग्राम की मूल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमें उनके जीवन से सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि "दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व को अपने निजी जीवन में आत्मसाध करने की आवश्यकता है।"
सकारात्मक सोच के साथ जनहित में कार्य करने की अपील
जिलाधिकारी ने जयंती मनाने के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह दिन उनके विजन को दोहराने और यह देखने का है कि हमने उसे किस हद तक पूरा किया है। उन्होंने विशेष रूप से महात्मा गांधी के स्वच्छता के विचार पर ज़ोर दिया और कहा कि यह केवल भौतिक साफ-सफाई नहीं, बल्कि मन, वचन और कर्म तीनों की शुद्धता से जुड़ा है।

डीएम ने सभी से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक पहुंचाने के कर्तव्य को याद दिलाया। उन्होंने अपील की, "जनहित में जो भी कार्य किया जाए, उसमें सकारात्मक सोच के साथ पहल करते हुए समाज को आगे बढ़ाना चाहिए और मदद करना चाहिए।"
अंत में, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार , अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी दोनों महापुरुषों के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






