दशहरे की छुट्टी के बावजूद होगा गांधी जयंती का भव्य कार्यक्रम, ये है पूरा प्लान
2 अक्टूबर गांधी जयंती समारोह की तैयारी
चंदौली में चलेगा विशेष सफाई अभियान
सभी कार्यालयों में माल्यार्पण और गोष्ठी के दिए गए निर्देश
चंदौली जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती 2 अक्टूबर, 2025 को मनायी जाएगी। इस अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार 30 सितंबर, 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) राजेश कुमार ने की और इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गांधी जी का अतुलनीय योगदान
अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने सत्याग्रह और सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रज्वलित की। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन हमें उन सभी ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर देता है।
स्वच्छता और माल्यार्पण पर विशेष ध्यान
एडीएम ने निर्देश दिए कि गांधी जयंती समारोह की शुरुआत विशेष सफाई अभियान से होगी। प्रातः 07:00 बजे नगर पालिका परिषद/स्थानीय निकाय स्थित अम्बेडकर नगर (चंदौली, वार्ड नं० 1), सैयदराजा (वार्ड नं० 1), पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका और नगर पंचायत चकिया के वार्ड नं० 1 (अम्बेडकर नगर, काली जी के पोखरे पर) में विशेष सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थाओं में प्रातः 08:00 बजे महात्मा गांधी जी के बड़े चित्र का अनावरण और माल्यार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का भी माल्यार्पण करने का निर्देश दिया गया।
गांधी जयंती के लिए दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
- माल्यार्पण हेतु लगाए जाने वाले दोनों महापुरुषों के चित्र कटा-फटा, पुराना या गंदा नहीं होना चाहिए, और उनका आकार बराबर होना चाहिए।
- कार्यक्रम में गांधी जी के प्रिय भजन, रामधुन एवं वैष्णव भजन का गुणगान किया जाए।
- महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन-दर्शन, देश सेवा और मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए।
स्वच्छता शपथ और ग्रामीण सफाई
प्रातः 09:15 बजे महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, बिछिया, विकास खण्ड सदर गांव में प्रातः 10:30 बजे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, डिप्टी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जे.के. चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






