कलेक्ट्रेट में गाँधी की जयंती समारोह, शास्त्री जी को भी किया गया याद
भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन में दोनों के योगदान की चर्चा
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों का किया गया सम्मान
जानिए किन गांवों को मिला है सम्मान
चंदौली जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं सभागार में महात्मा गांधी जी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस आज हम सभी मना रहे हैं, सभी को जन्मदिवस की बधाई।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा एवं नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अतुलनीय योगदान रहा हैं। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रज्जवलित किया, देश की राजनैतिक, सास्कृतिक एवं समाजिक समरसत्ता के माध्यम से महात्मा गाँधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया तथा स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा शास्त्री जी यहां के निवासी हैं यह जनपद का गर्व है। इस पावन भूमि पर जन्म लिए और उनका योगदान आजादी की लड़ाई के साथ देश को आजादी दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। लाल बहादुर शास्त्री जी बिना किसी द्वेष भावना से अपने दायित्वों को भली-भांति निभाया उनके कार्य करने का तरीका बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने देश को सबसे आगे रखने एवं देश की जनता को आगे बढ़ाने वाली विचारधारा थी।
लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को जय जवान-जय किसान का नारा दिया प्रदेश व देश में नई ऊर्जा पैदा की उन्होंने हरित क्रांति की बुनियाद भी हमारे देश में सबसे पहले रखी इसी का परिणाम है की जय जवान जय किसान के नारे के साथ भारत आज समृद्ध देश की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी बेहतर जीवन जी सके इस उद्देश्य से अपने विचारधाराओं को जोड़कर चला करते थे। कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज का दिन 2 अक्टूबर के अवसर पर देश का नया पार्लियामेंट जो बना है उसमें मा. प्रधानमंत्री जी एवं अन्य उपस्थित लोगों में जनपद के दो बच्चे लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन एवं उनके चरितार्थ पर प्रकाश डालेंगे।
प्रधानों का सम्मान
आज दिनांक 02 अक्टूबर को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा गांधी जी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें कि वर्ष-2023 में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक के टीबी मुक्त ग्राम पंचायत को लिया गया है। वर्ष-2023 में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 24 ग्राम प्रधानों को चयनित किया गया था।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत चयनित करने की प्रक्रिया
ग्राम पंचायत की 1000 की आबादी पर एक वर्ष में 30 या उससे अधिक संदिग्ध टीबी मरीजों की जाँच, ग्राम पंचायत की 1000 की आबादी पर एक वर्ष में 1 या उससे कम टी०बी० मरीज चिन्हित होने चाहिए, मरीज के ठीक होने का दर कम से कम 85 प्रतिशत होना चाहिए। (पिछले वर्ष ईलाज पर रखे गये मरीज का सकसेज रेट), यूडीएसटी- ग्राम पंचायत में पूरे वर्ष में कुल चिन्हित टीबी मरीजों का कम से कम 60 प्रतिशत रीफ रेजिस्टेन्स स्टेटस ज्ञात होना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान केतकहनी, मानिकपुर सानी, पोखरा, सिकंदपुर खोनपुर, सिकरौराकला आदि लोगों को जिलाधिकारी द्वारा गांधी जी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी विराग पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी अन्य कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*