जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद चंदन राय के नाम से होगा बलुआ में बने गंगा नदी पर बना पूल

चंदौली वाराणसी को जोड़ने वाले बलुआ में बने गंगा पुल का नामकरण शहीद चंदन राय के नाम से मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
 

बलुआ में बने गंगा नदी पर बना पूल

शहीद चंदन राय के नाम से होगा नामकरण 

चंदौली वाराणसी को जोड़ने वाले बलुआ में बने गंगा पुल का नामकरण शहीद चंदन राय के नाम से मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मारूखपुर बाजार में बाजे के साथ जुलूस निकालकर शहीद के पिता को जानकारी देते हुए माल्यार्पण कर मिठाई खिलाते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।


बताते चलें कि जम्मू कश्मीर राज्य के राजौरी जिले के पूंछ मेंढर सेक्टर में आर आर 37 बटालियन में सिगनल मैन के रूप में 20 जनवरी 2018 को देश की रखवाली करते हुए शहीद हुए चंदौली जनपद के नदेसर मारूफपुर निवासी चन्दन राय की शहादत को नमन करने के लिए किसी पुल या सड़क का नाम शहीद के नाम करने के लिए सुबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने फोन पर शहीद के पिता को आश्वस्त किया था। 


कई वर्ष बाद भी उक्त आश्वासन पर कोई कार्रवाई न होने से शहीद परिवार के नाराजगी की खबर रामगढ दौरे के दौरान प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसको संज्ञान लेकर अम्बरीष सिंह भोला ने सीएम से आश्वासन पूरा करने का आग्रह किया। जिसके परिणामस्वरूप बुधवार की रात को सीएम आफिस के ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके वाराणसी चंदौली को जोड़ने वाले बलुआ के गंगा पुल का नामकरण शहीद चन्दन के नाम पर किये जाने की जानकारी दी गई।  

Shaheed Chandan Rai


गुरूवार को हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे के साथ मारूफपुर बाजार में जुलूस निकालकर शहीद के पैतृक आवास पर पहुंचकर पिता सत्यप्रकाश राय को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही अम्बरीष सिंह भोला व मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को धन्यवाद देते हुए वादा पूर्ति के लिए आभार व्यक्त किया। 


इस दौरान मुख्य रूप से दुर्गेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह रघुवंशी, अश्वनी पांडेय, विवेक सिंह, बिकास निषाद, रामदयाल साहनी,नितेश खरवार, सागर विश्वास, विजय जायसवाल, दीपक सिंह, रमाकांत मिश्र, मोनू मिश्र, अनुज पांडेय, सत्यम गौड़, शुभम पांडेय, मोनू मिश्र सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*