जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा कटान से तबाह हो रहे गांव, नौघरा में गंगा पहुंची घरों के दरवाजे तक, मनोज सिंह डब्लू ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को नौघरा और बुद्धपुर गांवों का दौरा किया। उन्होंने कटान से प्रभावित किसानों से मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
 

धानापुर में गंगा कटान ने ली भयावह रूप

नौघरा गांव से सिर्फ 50 मीटर दूर पहुंची गंगा

मनोज सिंह डब्लू ने किया कटान प्रभावित इलाकों का दौरा

सरकार पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप

चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड में गंगा कटान ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है। नौघरा, बुद्धपुर, दिया, प्रसहता और गुरैनी जैसे गांव लगातार गंगा की धारा की चपेट में आ रहे हैं। अब तक हजारों बीघा उपजाऊ खेत गंगा में समाहित हो चुके हैं। कभी तीन किलोमीटर दूर बहने वाली गंगा अब नौघरा गांव से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पहुंच गई है। ग्रामीणों को आशंका है कि अगर यही स्थिति रही, तो आने वाले समय में पूरा गांव गंगा में समा जाएगा।

manoj-singh

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को नौघरा और बुद्धपुर गांवों का दौरा किया। उन्होंने कटान से प्रभावित किसानों से मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “योगी सरकार और स्थानीय विधायक किसानों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील हैं। कुछ समय पहले कटान रोकने के लिए लगाए गए बोल्डर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं, जिसके कारण आज गंगा फिर से गांवों को निगल रही है।”

manoj-singh

मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि “सपा सरकार के समय जमानिया में लगाए गए बोल्डर आज भी सुरक्षित हैं, लेकिन चंदौली में लगाए गए बोल्डर कुछ ही महीनों में गंगा में बह गए। यह साफ दर्शाता है कि इस काम में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें बीजेपी नेताओं की मिलीभगत है।”

ग्रामीणों ने भी अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि वे पिछले दो दशकों से गंगा कटान रोकने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन हर बार आश्वासन देकर चुप हो जाता है।

manoj-singh

नौघरा के किसान राकेश यादव ने बताया, “गंगा का जलस्तर घटते ही कटान की रफ्तार और बढ़ जाती है। हमारी आंखों के सामने खेतों की मिट्टी बह रही है। हर साल हमारी जमीन घटती जा रही है और अब घरों तक खतरा पहुंच गया है।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से कटान रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। यदि समय रहते प्रभावी उपाय नहीं किए गए, तो आने वाले कुछ महीनों में गंगा कई गांवों को पूरी तरह निगल सकती है।

manoj-singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*