जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीडीयू जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, दोनों के पास से लाखों रुपए का गांजा बरामद ​​​​​​​

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय डीडीयू जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला समेत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय डीडीयू जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला समेत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लाखों रुपए का गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर जीआरपी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।


आपको बता दें कि रेलवे में अपराध नियंत्रण के लिए डीडीयू जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस के जवान, स्टेशन तथा सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जवानों ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध महिला और पुरुष को देखा। जवानों ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 19 किलो 964 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 7 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम परमानंद वारीक और सुमित्रा मिर्धा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*